BB 19 Weekend Ka Vaar : कौन होगा घर से बेघर? घरवालों ने जानी अपनी-अपनी भविष्यवाड़ी

नए प्रोमो में जो झलक दिखाई गई है, उसमें सबसे पहले रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट प्रणित मोरे से कहते हैं कि वो उनकी रोस्टिंग करें. प्रणित अपना पसंदीदा काम यानी स्टैंडअप कॉमेडी शुरू कर देते हैं और रोहित शेट्टी को जमकर रोस्ट करते हैं.;

( Image Source:  X : @BiggBoss_Tak )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

इस बार 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के वीकेंड का वार एपिसोड में फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने होस्टिंग की जिम्मेदारी संभाली. दरअसल, सलमान खान अपनी 'दबंग टूर' की वजह से भारत से बाहर व्यस्त हैं, इसलिए उनकी जगह रोहित शेट्टी ने ली. रोहित ने घरवालों को कई हैरान करने वाले पॉइंट्स दिए और उनके दोहरे खेल को भी सबके सामने उजागर किया. एपिसोड के दौरान रोहित ने इस हफ्ते के कई जरूरी मुद्दों पर खुलकर बात की. लेकिन अगले दिन का वीकेंड का वार एपिसोड कुछ अलग और मजेदार होने वाला है. इसमें घर में हल्की-फुल्की मस्ती तो होगी ही, साथ ही घरवालों का भविष्य बताने के लिए कोई खास मेहमान भी आएगा.

नए प्रोमो में जो झलक दिखाई गई है, उसमें सबसे पहले रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट प्रणित मोरे से कहते हैं कि वो उनकी रोस्टिंग करें. प्रणित अपना पसंदीदा काम यानी स्टैंडअप कॉमेडी शुरू कर देते हैं और रोहित शेट्टी को जमकर रोस्ट करते हैं. इसके बाद घर में एक मशहूर सेलेब्रिटी ज्योतिषी की एंट्री होती है. वो सभी घरवालों का भविष्य बताने लगती हैं. फरहाना भट्ट की सफलता पर वो सवाल उठाती हैं और कहती हैं कि उन्हें सफलता का सही मतलब ही नहीं पता. फिर अमल मलिक को वो बताती हैं कि उन्हें बाहर के दुश्मनों की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि वो खुद ही अपने सबसे बड़े दुश्मन हैं. तान्या मित्तल के बारे में ज्योतिषी कहती हैं कि उनकी जिंदगी में बहुत सारे ताने सुनने को मिले हैं. ये बात सुनते ही तान्या इमोशनल हो जाती हैं और फूट-फूटकर रोने लगती हैं. ज्योतिषी उन्हें शांत कराते हुए गले लगा लेती हैं.

रोहित शेट्टी का खास अंदाज

यह बात ध्यान देने वाली है कि रोहित शेट्टी सिर्फ इसलिए 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार को होस्ट कर रहे हैं क्योंकि सलमान खान 'दबंग टूर' पर विदेश में व्यस्त हैं. एपिसोड में रोहित शेट्टी ने टीवी एक्टर गौरव खन्ना से सीधा सवाल किया कि क्या वो रियलिटी शो की शुरुआत में असली थे या अब कोई नई इमेज बना रहे हैं. गौरव खन्ना ने शांतिपूर्वक जवाब दिया कि वो शुरू से जिन लोगों के साथ रहे हैं, आज भी वही उनके साथ हैं.

अमल-गौरव का झगड़ा

गौरव खन्ना की इस बात पर अमल मलिक काफी गुस्सा हो गए अमल ने कहा कि गौरव सिर्फ अपने खास लोगों का ही साथ देते हैं. गौरव ने पलटकर जवाब दिया कि अमल ने कैप्टन बनने के लिए अपने ही दोस्त को धोखा दिया था. इस मुद्दे पर दोनों के बीच काफी देर तक गर्मागर्म बहस चलती रही और माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया.

इस हफ्ते कौन होगा घर से बेघर?

हर वीकेंड का वार एपिसोड में आमतौर पर कोई न कोई कंटेस्टेंट शो से बाहर हो जाता है. इस बार भी सब यही सोच रहे हैं कि कौन बेघर होगा, लेकिन जल्द ही इसका पता चल जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो इस वीकेंड पर कोई भी सदस्य एलिमिनेट नहीं होने वाला है. फिलहाल डेंजर जोन में गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमल मलिक, मालती चाहर, अशनूर कौर और कुनिका सदानंद जैसे कई नाम शामिल हैं देखते हैं आगे क्या होता है!.

Similar News