BB 19 Weekend Ka Vaar : वीक कंटेस्टंट बनी नीलम गिरी, मालती को घरवालों ने दिया रेड फ्लैग; आउट होंगे जीशान कादरी
ऑनलाइन पोल्स और वोटिंग के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जीशान को सबसे कम वोट्स मिले (लगभग 75 हजार वोट्स), जबकि प्रणित मोरे को सबसे ज्यादा (3 करोड़ से ज्यादा). नीलम गिरी भी बॉटम में थीं, लेकिन जीशान का एलिमिनेशन फाइनल हो गया.;
इस शनिवार 'वीकेंड के वार' एपिसोड में 'बिग बॉस 19' के होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट नीलम गिरी को उनके खेल को लेकर साफ-साफ बात सुनाई. सलमान ने नीलम से कहा कि वह शो में एक कमज़ोर खिलाड़ी के रूप में दिख रही हैं और उनकी राय या उपस्थिति घर में लगभग न के बराबर नज़र आती है. चैनल ने इस एपिसोड का एक नया प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा, 'सलमान ने दिया नीलम को सच का डोज़! देखिए #BiggBoss19 का नया एपिसोड, हर रात 9 बजे #JioHotstar पर और 10:30 बजे @colorstv पर।”
प्रोमो में दिखाया गया कि एक फॉर्मल बातचीत के दौरान सलमान खान नीलम से पूछते हैं कि वह खेल के मैदान में कैसी भूमिका निभा रही हैं. नीलम ने जवाब दिया, 'हमें घरवालों की निगेटिव बातें बतानी चाहिए.' इस पर सलमान ने उन्हें टोका और रसोई में खाना बनाने से इनकार करने वाली घटना का ज़िक्र किया. वहीं घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर बवाल मचा रही मालती को लेकर सलमान घरवालों से पूछते हैं कि वह रेड फ्लैग है या ग्रीन. जिसके जवाब में तान्या कहती है, 'इन्हें सारे ही रेड फ्लैग दे दो. जिसके बाद सिर्फ दो ग्रीन फ्लैग के अलावा सभी रेड फ्लैग देते है. सलमान फिर मालती से कहते हैं, 'घर में आने से पहले अपना हाथ पढ़ा रहा था.'
नीलम कहा गया कमज़ोर कंटेस्टेंट
सलमान बोले, 'तो गौरव ने ऐसा क्या गलत किया था कि तुम सब पर नाराज़ हो गईं?. नीलम ने जवाब दिया, 'मैं ऐसा करना नहीं चाहती थी, इसलिए मैंने मना कर दिया.' सलमान ने तुरंत कहा, 'यही तो तुम्हारी समस्या है, नीलम. इस घर में तुम्हारी कोई राय साफ़-साफ़ सामने नहीं आती. सच कहूं तो तुम इतनी कमज़ोर कंटेस्टेंट लगती हो कि बाकी लोगों को तुमसे कोई ख़तरा महसूस ही नहीं होता.'
जीशान कादरी हुए बाहर
सलमान की यह बात सुनकर नीलम थोड़ी असहज दिखीं, जबकि अन्य कंटेस्टेंट्स चुपचाप उनकी बात सुनते रहे. इस हफ्ते नॉमिनेट हुए सदस्यों में शामिल हैं- मृदुल तिवारी, ज़ीशान क़ौदरी, नीलम गिरी, अशनूर कौर, प्रणित मोरे और बसीर अली. अब देखना यह होगा कि आने वाले वीकेंड पर किस सदस्य को घर से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. वहीं, शो से अब तक अवेज़ दरबार, नगमा मिराजकर और नताशा जानोसज़ेक बाहर हो चुके हैं. वहीं बीबी टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक शो के सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट जीशान कादरी घर से बाहर गए है.
प्रणीत मोरे को मिले ज्यादा वोट
ऑनलाइन पोल्स और वोटिंग के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जीशान को सबसे कम वोट्स मिले (लगभग 75 हजार वोट्स), जबकि प्रणित मोरे को सबसे ज्यादा (3 करोड़ से ज्यादा). नीलम गिरी भी बॉटम में थीं, लेकिन जीशान का एलिमिनेशन फाइनल हो गया. यह एपिसोड दर्शकों के बीच पहले से ही चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि सलमान का नीलम को यूं “कमज़ोर” कहना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। कई फैंस का कहना है कि शायद अब नीलम को अपनी रणनीति और गेम को बदलने की ज़रूरत है ताकि वो घर में अपनी मज़बूत पहचान बना सकें।