कॉन्सर्ट के बीच Badshah ने किया यूट्यूबर को सपोर्ट, चिल्लाते हुए कहा - 'फ्री समय रैना'
बादशाह ने हाल ही में अपने कॉन्सर्ट के दौरान कॉमेडियन समय रैना के 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद को लेकर उनका सपोर्ट किया. हालांकि, रेडिट ने इस कारण से सिंगर को ट्रोल किया. बादशाह ने हाल ही में गुजरात के वडोदरा में पारुल यूनिवर्सिटी में परफॉर्म किया जहां उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि फ्री समय रैना.;
यूट्यूबर द्वारा 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर माता-पिता और सेक्स के बारे में टिप्पणी करने के बाद से समय रैना (Samay Raina) और रणवीर अल्लाहबादिया विवादों में घिर गए हैं. जहां कई सेलिब्रिटीज ने समय और रणवीर की आलोचना की, वहीं कुछ उनके सपोर्ट में भी सामने आए हैं. अब, बादशाह का अपने कॉन्सर्ट के दौरान समय का चीयर करते हुए एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है.
बादशाह ने हाल ही में गुजरात के वडोदरा में पारुल यूनिवर्सिटी में परफॉर्म किया। अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के अंत में, दर्शकों को धन्यवाद देते हुए, रैपर-सिंगर ने चल रहे विवाद के बीच समय रैना के लिए अपना सपोर्ट दिखाने के लिए चिल्लाकर कहा, 'फ्री समय रैना.' जिससे दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं.
वह जेल में नहीं है
एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो शेयर किया जिसमें बादशाह चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस इशारे पर मिली जुली प्रतिक्रियां देखने को मिली है. एक ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'समय को गिरफ्तार ही कब किया गया है जो उसे फर्जी करो. दूसरे ने लिखा, 'ऐसा करने वाले आदमी को सलाम।' एक अन्य ने कहा, 'इसलिए बादशाह को कोई गंभीरता से नहीं लेता.' एक यूजर ने टिप्पणी की, 'ज़्यादा कर दिया, लेकिन ठीक है. सेकंड-हैंड शर्मनाक 'फ्री' लोल. समय जेल में नहीं है, वह अमेरिका में चेस खेल रहा है.' एक अन्य टिप्पणी में लिखा था, 'समय रैना को फ्री करो? क्या ये लोग बेवकूफ़ हैं? क्या वह जेल में है? क्या यह मुद्दा वाकई इतना बड़ा सामाजिक मुद्दा है?.'
जमकर हुई आलोचना
बता दें कि बादशाह इससे पहले समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में बतौर गेस्ट नजर आ चुके हैं. दोनों ने म्यूजिक वीडियो बावे में भी साथ काम किया है, जिसमें रैपर रफ्तार भी शामिल हैं. रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई. इस आलोचना के बाद, समय, रणवीर, अपूर्व मुखीजा, आशीष चंचलानी और इंडियाज गॉट लैटेंट के आयोजकों के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं.