Babil Khan ने रोते हुए बताया नकली बॉलीवुड इंडस्ट्री का सच, इन स्टार्स का नाम लेकर डिलीट किया इंस्टा अकाउंट

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो क्यों और किस हालात में बनाया गया, लेकिन इसे देखने के बाद कई लोगों ने बाबिल की मेन्टल स्टेट को लेकर चिंता जताई है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

दिवंगत स्टार इरफ़ान खान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) का एक इमोशनल वीडियो हाल ही में Reddit पर वायरल हो गया है, जिसने फैन्स और सोशल मीडिया यूज़र्स को चौंका दिया और चिंता में डाल दिया है. वीडियो में बाबिल काफी परेशान और आंसुओं से भरे नजर आ रहे हैं. वह फिल्म इंडस्ट्री के बारे में खुलकर बोलते हुए कहते हैं. बॉलीवुड बहुत खराब है, बहुत असभ्य है.'

वीडियो में बाबिल कुछ नाम भी लेते हैं जैसे शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह वे इन नामों का ज़िक्र करते हुए यह जताने की कोशिश करते हैं कि वह खुद को इंडस्ट्री में अलग-थलग या नेग्लेक्टेड महसूस कर रहे हैं.

डिलीट किया इंस्टा अकाउंट 

वीडियो में बाबिल आगे कहते हैं, 'बॉलीवुड सबसे नकली इंडस्ट्री है जिसका मैं कभी हिस्सा रहा हूं. लेकिन कुछ लोग हैं जो सच में चाहते हैं कि बॉलीवुड बेहतर हो. मेरे पास आपको दिखाने और देने के लिए बहुत कुछ है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो बाबिल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाला था लेकिन जल्दी ही हटा दिया गया. इसके बाद उन्होंने अपना इंस्टा अकाउंट भी डीलीट कर दिया है.

बाबिल अकेले पड़ गए हैं 

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो क्यों और किस हालात में बनाया गया, लेकिन इसे देखने के बाद कई लोगों ने बाबिल की मेन्टल स्टेट को लेकर चिंता जताई है. Reddit पर एक यूज़र ने लिखा, 'भगवान! ये बहुत दुखद है. वह बहुत कुछ झेल रहा है.' एक अन्य ने कहा, 'वह बहुत यंग है और अपने पिता के बिना इस कठिन माहौल में अकेला पड़ गया है. उम्मीद है उसे मदद मिलेगी और वह इससे मजबूत होकर उभरेगा।' बाबिल खान जिन्होंने नेटफ्लिक्स की फिल्म 'कला' से डेब्यू किया हालांकि इस प्रोजेक्ट के बाद उन्हें किसी बड़ी फिल्म में अब तक नहीं देखा गया. 

Similar News