जब अविनाश तिवारी ने अमिताभ बच्चन को कर दिया था घायल, बिग बी का फूटा था गुस्सा
अविनाश तिवारी ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें उनकी असली पहचान लैला मजनू फिल्म से मिली है. वहीं, साल 2024 में अविनाश कुणाल खेमू की फिल्म मडगांव एक्सप्रेस में नजर आए थे. यह फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी.;
एंग्री यंग मैन के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड पर राज किया है. बिग बी अपने वर्सटाइल रोल्स के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान लैला मजनू फेम अविनाश तिवारी ने बताया कि एक शो की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात बिग बी से हुई थी, जहां गलती से उन्होंने एक्टर को मार दिया था.
अविनाश तिवारी ने अमिताभ बच्चन के साथ युद्ध टीवी सीरीज में काम किया है. स्क्रीन लाइव के दूसरे एडिशन में बातचीत के दौरान अविनाश तिवारी ने एक्टर से पहली मुलाकात और शूटिंग से जुड़ा किस्सा शेयर किया. अविनाश ने बताया कि पहली बार जब वह अमिताभ बच्चन से मिले थे, तो उन्हें एक एक्शन सीक्वेंस करना था. वह उन्हें एक्शन को लेकर कोई एक्सपीरियंस नहीं था.
युद्ध सीरीज में किया काम
अविनाश ने बताया कि सीन की शूटिंग में उन्हें मुझे मुक्का मारना था और फिर मुझे झुककर उन्हें वापस मारना था. हालांकि, मैंने सिर्फ उनके सिर पर मुक्का मारा था, लेकिन इसके कारण आज तक मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है.
अमिताभ बच्चन का फूटा गुस्सा
अविनाश ने बताया कि उनके मुक्का मारने के बाद सेट पर सन्नाटा छा गया था.समझ में नहीं आया कि क्या करें. ऐसे में उन्होंने बिना यह समझे मुक्का मार दिया कि शॉट पहले ही गड़बड़ हो चुका है. जैसे ही उन्हें कंडीशन समझ में आई, उन्होंने तुरंत बच्चन से माफी मांगी. इसके आगे अमिताभ ने कहा कि हां, तुमने मेरे सिर पर मुक्का मारा. मैंने माफी मांगी और घबराहट में मैंने उनसे पूछा कि क्या हमें रिहर्सल करनी चाहिए? इस पर उन्होंने अपने सिर के पिछले हिस्से को पकड़ते हुए मेरी तरफ़ देखा, जैसे कि वह कहना चाह रहे हो कि तुम लोग इसे कहां से लाए हो.
बिग बी ने अविनाश को कही ये बात
हालांकि, बिग बी ने कहा हम इस सीन को धीरे-धीरे करेंगे. इस पर अमिताभ ने अविनाश को समझाया कि एक्शन कोरियोग्राफी के तरह है, जिसमें डांस की तरह करने या फॉलो करने की जरूरत है.
बता दें कि अविनाश तिवारी फिलहाल अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म सिकंदर का मुकद्दर की तैयारी कर रहे हैं, जो 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.