Begin typing your search...

धर्मेंद्र के ‘बेस्ट फ्रेंड! राजेश खन्ना के बाद अगले सुपरस्टार, बाद में बर्बाद हो गया करियर

अमिताभ बच्चन को महानायक कहा जाता है. हालांकि, उनका फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआती दौर कुछ खास नहीं था. लगातार 12 फ्लॉप फिल्में देने के बाद आखिरकार बिग बी की किस्मत बदली और वह सिर्फ एक फिल्म से बॉलीवुड के दूसरे सुपरस्टार बन गए.

धर्मेंद्र के ‘बेस्ट फ्रेंड! राजेश खन्ना के बाद अगले सुपरस्टार, बाद में बर्बाद हो गया करियर
X
( Image Source:  Instagram/amitabhbachchan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 17 Nov 2024 8:32 PM

राजेश खन्ना उर्फ काका इंडियन सिनेमा के पहले सुपरस्टार थे. उनकी दीवानगी के चर्चे बेहद मशहूर हैं. दो सुपरहिट फिल्मदेने के बाद इंडस्ट्री में एक एक्टर के आने के बाद उनका करियर ढलान पर आ गया.राजेश खन्ना के बाद यह एक्टर सुपरस्टार राजेश खन्ना के बाद अगले सुपरस्टार बने इस एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत में लगातार दो फ्लॉप फिल्मों दीं

लेकिन एक ही फिल्म ने उनकी किस्मत पलट दी. हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वह हिट फिल्मों की गारंटी बन गए. भले ही एक बार उनके साथ काम करने के लिए टॉप एक्ट्रेसेस ने मना कर दिया था, लेकिन बाद में हर एक्ट्रेस उनके साथ काम करना चाहती थी. चलिए जानते है कौन हैं ये एक्टर.

एक्टर की 12 फिल्में हुई फ्लॉप

यह एक्टर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हैं. अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत मृणाल सेन की नेशनल अवॉर्ड फिल्म भुवन शोम में वॉयस नैरेटर के तौर पर की थी. महानायक ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सात हिंदुस्तानी से की थी. इसके बाद वह आनंद में राजेश खन्ना के साथ नजर आएं. हालांकि, इस शुरुआती दौर में बच्चन की कई फिल्में अच्छी नहीं चलीं और उन्हें 'फ्लॉप न्यूकमर' का टैग दिया गया, जिनकी 12 फिल्में लगातर फ्लॉप हुईं.

जंजीर फिल्म ने बदली किस्मत

करियर डूबने के बाद आखिरकार सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी ने ढूंढ लिया. सलीम-जावेद ने फिर फिल्म जंजीर लिखी.इसके बाद अमिताभ बच्चन का दौर शुरु हो गया. इस फिल्म के लिए सलीम-जावेद की जोड़ी को एक एंग्री यंग मैन वाला वाला हीरो चाहते थे.वहीं, शुरुआत में इस रोल को कई एक्टर्स ने ठुकराया. फिर उन्हें लगा कि अमिताभ जंजीर के लिए बेस्ट कास्टिंग हैं और उनकी लगातार फ्लॉप फिल्मों के बावजूद उन्हें फिल्म में कास्ट किया. यह फिल्म अमिताभ बच्चन के लिए टर्निंग पॉइंट बन गई. यह फिल्म उस समय सुपरहिट थी और इसके बाद अमिताभ बच्चन रातोंरात सुपरस्टार बन गए.

दीवार जैसी हिट फिल्मों में किया काम

जंजीर फिल्म हिट होने के बाद अभिताभ बच्चन ने दीवार जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों में किया है. इसके बाद शोले, त्रिशूल और काला पत्थर में धर्मेंद्र के सबसे अच्छे दोस्त का रोल निभाया और फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए.


Amitabh Bachchan
अगला लेख