नवरात्रि के खास मौके पर Milind Chandwani संग फेरे लेंगी Avika Gaur, टीवी शो में दिखेगा शादी का जश्न

अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की यह शादी नवरात्रि के शुभ अवसर पर होने वाली है और दर्शकों के लिए भी यह एक बेहद खास और यादगार पल साबित होने वाला है. उनका सपना, परिवार और दर्शकों के साथ पूरा हो रहा है और यह एक भव्य भारतीय शादी का अनुभव बनने जा रहा है.;

( Image Source:  Instagram : avikagor )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 22 Sept 2025 11:17 AM IST

टीवी की चर्चित एक्ट्रेस अविका गौर अपने जीवन के सबसे बड़े और खास पल के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 30 सितंबर को नवरात्रि के शुभ दिनों में, वह अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी (34) से शादी करेंगी. इस शादी का जश्न उनके शो 'पति पत्नी पंगा' में भी दिखाया जाएगा. अविका ने इस खास मौके की पुष्टि करते हुए कहा कि इस सबकी सच्चाई अभी भी उन्हें खुद यकीन नहीं हो रहा. उन्होंने बताया, 'कई बार मैं जागती हूं और खुद को याद दिलाती हूं कि यह सच है. मुझे बहुत खुशकिस्मत और धन्य महसूस होता है कि मुझे ऐसा साथी मिला है जो हमेशा मेरा साथ देता है, मुझे समझता है और ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है.'

अविका ने आगे कहा कि उनके दोनों परिवार भी इस शादी के लिए उतने ही खुश हैं. 28 साल की एक्ट्रेस के लिए यह शादी सिर्फ़ एक ग्रैंड इशारा नहीं, बल्कि एक पर्सनल, और इमोशनल फैसला भी है. उन्होंने बताया, 'मैं 2008 से दर्शकों की नज़रों में हूं. मुझे जो प्यार और आशीर्वाद मिला है, वह अभिभूत करने वाला है. मैं चाहती थी कि मेरे दर्शक, जो मेरे सफ़र का एक अहम हिस्सा रहे हैं, इस खास पल का भी हिस्सा बनें और किसी न किसी तरह, मैंने इसे साकार किया.' 

बचपन का सपना सच हो रहा है

अविका ने अपनी बचपन की यादों को साझा करते हुए बताया, 'मैं हमेशा अपने माता-पिता से कहती थी या तो मैं कोर्ट मैरिज करूंगी जिसके बारे में किसी को पता नहीं चलेगा, या यह शादी बहुत ग्रैंड होगी और पूरी दुनिया इसे मेरे साथ मनाएगी. अब यह सपना सच हो रहा है.' उन्होंने बताया कि परिवार ने उनके फैसले का तुरंत सपोर्ट किया. जब सेट पर शादी का इनविटेशन दिया गया, तो मेरी मां बहुत इमोशनल हो गई. अब, जब सभी लोग इसमें शामिल हैं, तो यह सिर्फ़ हमारी शादी नहीं, बल्कि एक भव्य भारतीय शादी जैसा लग रहा है. हमें अभी इनविटेशन भेजना बाकी है, जो आज (22 सितंबर) सिद्धिविनायक मंदिर जाने के बाद किया जाएगा. यह नवरात्रि का पहला दिन भी है, जो इस मौके को और भी खास बना देता है.' 

ब्राइडल लुक सेलेक्ट है रेड कलर 

अविका अपने ब्राइडल लुक के लिए पूरी तरह पारंपरिक भारतीय परंपरा का पालन कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए, शादी में लाल रंग ज़रूरी है. किसी भी शेड का लाल चलेगा, लेकिन लाल ज़रूर होना चाहिए. मैंने अपने परिवार से कहा है कि मेहमान पेस्टल रंग पहनें ताकि कोई रंग टकराव न हो. मुझे बॉलीवुड की पेस्टल ट्रेंड वाली दुल्हनें पसंद हैं, लेकिन मैंने हमेशा एक पारंपरिक दुल्हन बनने का सपना देखा है.' 

इंडस्ट्री के दोस्तों ने दी बधाई 

हालांकि हर्ष लिम्बाचिया, भारती सिंह, जन्नत जुबैर, एली गोनी और अन्य करीबी इंडस्ट्री फ्रेंड्स अपनी शेड्यूलिंग स्ट्रगलिंग के कारण उपस्थित नहीं हो पाएंगे, अविका ने कहा, 'मैं चाहती थी कि वे सभी व्यक्तिगत रूप से मौजूद हों, लेकिन यह जानकर कि वे दूसरी तरह से हमारे साथ जश्न मना रहे हैं, यह भी उतना ही खास है. कई लोग मैसेज और वीडियो के जरिए अपना आशीर्वाद भेज रहे हैं.' उन्होंने आगे बताया कि उनके नागार्जुन सर, अनुपम खेर और महेश भट्ट ने भी अपनी शुभकामनाएं भेजीं, जो उन्हें और अधिक भावुक कर देती हैं.' 

शादी की तैयारियां 

जैसे-जैसे यह खास दिन नज़दीक आ रहा है, अविका हर पल का भरपूर आनंद ले रही हैं. वह कहती हैं, 'हर सुबह मैं उठती हूं और सोचती हूं – हे भगवान, यह हो रहा है. मेरा मन उन दिनों की गिनती करने लगा है जब तक हम आखिरकार फेरे नहीं ले लेते. यह बहुत ही सुंदर एहसास है, शो के कलाकार सोनाली बेंद्रे मैम और बाकी जोड़ियां– भी मिलिंद और मेरे जीवन के इस बड़े दिन का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं.' 

Similar News