किसी को कुछ नहीं बताना... Asrani ने परिवार को बताई थी अंतिम इच्छा, जल्दबाजी में अंतिम संस्कार करने पर मैनेजर ने खोले राज
Asrani Death News: असरानी के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया इतनी जल्दी क्यों की गई, इस पर उनके बाबूभाई थिबा ने बताया कि अभिनेता ने अपनी पत्नी मंजू से यह इच्छा जताई थी कि उनकी मृत्यु को सार्वजनिक रूप से न मनाया जाए.;
Asrani Death News: बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाले वरिष्ठ अभिनेता और हास्य कलाकार गोवर्धन ‘असरानी’ अस्राना (Asrani) का 20 अक्टूबर 2025 को मुंबई में 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. दिवाली के दिन ऐसी खबर ने बॉलीवुड स्टार्स को बड़ा सदमा दिया है. हर कोई उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है.
असरानी पिछले कई समय से बीमार चल रहे थे और सांस-संबंधी समस्या की वजह से अस्पताल भर्ती थे. उनका जाना बॉलीवुड कॉमेडी के युग का अंत जैसा है. अब उनके मैनेजर बाबूभाई थीबा ने बताया है कि आखिर असरानी का इतनी जल्दबाजी में अंतिम संस्कार क्यों किया गया.
बाबूभाई थीबा ने बताया सच
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मैनेजर बाबूभाई थीबा ने बताया कि असरानी को करीब 15-20 दिन पहले कमजोरी महसूस हुई थी. कुछ दिन पहले सांस लेने में तकलीफ बढ़ने पर उन्हें मुंबई के आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
डॉक्टरों ने बताया कि उनके फेफड़ों में पानी भर गया था, जिसके कारण उनकी तबियत बिगड़ गई. असरानी का निधन 20 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ. परिवार की इच्छा के अनुसार, रात 8 बजे अंतिम संस्कार शांतिपूर्ण तरीके से किया गया और इसकी जानकारी बाद में शेयर की गई.
अंतिन संस्कार इतनी जल्दी क्यों?
असरानी के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया इतनी जल्दी क्यों की गई, इस पर उनके बाबूभाई थिबा ने बताया कि अभिनेता ने अपनी पत्नी मंजू से यह इच्छा जताई थी कि उनकी मृत्यु को सार्वजनिक रूप से न मनाया जाए.
असरानी ने कहा था, सब शांति से खत्म करना है, किसी को कुछ नहीं बताना. इसलिए परिवार ने उनकी अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए अंतिम संस्कार तुरंत किया और इसके बाद ही निधन की सूचना सार्वजनिक की. परिवार ने इस निर्णय से अभिनेता की शांति और सम्मान की भावना को प्राथमिकता दी.
अक्षय कुमार ने जताया दुख
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने असरानी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह असरानी के साथ फिल्म 'हैवान' की शूटिंग के दौरान नजर आ रहे हैं. अक्षय ने लिखा, असरानी जी के निधन पर मैं शब्दहीन हूं. एक हफ्ते पहले ही 'हैवान' की शूटिंग के दौरान उन्हें गले लगाया था. वह बहुत प्यारे इंसान थे और उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब थी.
अक्षय ने लिखा, मैंने उनकी कई चर्चित फिल्मों में साथ काम किया, जैसे 'हेरा फेरी', 'भागम भाग', 'दे दना दन', 'वेलकम', 'भूत बंगला' और 'हैवान'. उनसे बहुत कुछ सीखा. हमारी इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है. भगवान आपको आशीर्वाद दे असरानी सर, हमें हंसने की लाखों वजह देने के लिए. ओम शांति.