अरे सवाल पूछो रूल मत समझाओ...KBC के इस जूनियर कंटेस्टेंट पर भड़के दर्शक, पांचवें सवाल पर बिग बी ने सिखाया सबक
जैसे ही यह एपिसोड टीवी पर ब्रॉडकास्ट हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. कई यूज़र्स ने इशित भट्ट के व्यवहार पर नाराज़गी जताई और उसके माता-पिता की परवरिश पर सवाल उठाए.;
सोनी टीवी के मशहूर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) का हर सीज़न दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर रहता है. लेकिन इस बार शो के 'KBC जूनियर' स्पेशल एपिसोड में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया. इस खास एपिसोड में गुजरात के गांधीनगर से आए इशित भट्ट नाम के एक छोटे कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया. इशित केवल पांचवीं क्लास में पढ़ता है, लेकिन शो में उसका व्यवहार देखकर दर्शक दंग रह गए. जहां आमतौर पर बच्चे अमिताभ बच्चन के सामने शर्माते या सम्मानपूर्वक बात करते हैं, वहीं इशित शो के दौरान लगातार बिग बी की बातों में टोकता, मजाक उड़ाता और कई बार असभ्य बातें करता नजर आया.
उसने एक जगह तो यहां तक कह दिया, 'बिग बी अंकल, आप भी तो गलती करते हो ना!' इस पर सभी दर्शक और खुद अमिताभ बच्चन भी कुछ पल के लिए चुप रह गए. हालांकि, अमिताभ बच्चन ने अपने मशहूर संयम और शांत स्वभाव को बनाए रखा. उन्होंने बच्चे की बातों पर मुस्कराकर प्रतिक्रिया दी और माहौल को हल्का करने की कोशिश की. वह बच्चे से प्यार और समझदारी के साथ पेश आए, लेकिन दर्शकों को बच्चे का बर्ताव बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा.
माता-पिता की परवरिश पर उठें सवाल
जैसे ही यह एपिसोड टीवी पर ब्रॉडकास्ट हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. कई यूज़र्स ने इशित भट्ट के व्यवहार पर नाराज़गी जताई और उसके माता-पिता की परवरिश पर सवाल उठाए. एक यूज़र ने लिखा, 'ऐसे बच्चों को सिखाना चाहिए कि बड़ों से कैसे बात की जाती है. वहीं दूसरे ने लिखा, 'दो थप्पड़ लगाने चाहिए थे ताकि अगली बार सलीका याद रहे.' कई लोगों ने इस बात की भी तारीफ़ की कि ऐसी स्थिति में भी अमिताभ बच्चन ने अपनी गरिमा और सादगी को नहीं छोड़ा.
बच्चन साहब ने दिखाई समझदारी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि न तो, उन्होंने न तो नाराज़गी दिखाई और न ही बच्चे को डांटा, बल्कि पूरे समय मुस्कुराते रहे और स्थिति को बेहद समझदारी से संभाला. इस वायरल वीडियो के बाद एक बार फिर अमिताभ बच्चन ने साबित कर दिया कि वे सिर्फ सिनेमा के ही नहीं, बल्कि संयम और शालीनता के भी असली सुपरस्टार हैं. चाहे उनके सामने कोई बच्चा हो या बड़ा, वे हर बार अपने व्यवहार से लोगों को संस्कार, सम्मान और शालीनता की सीख दे जाते हैं.