इस ग्रीक एक्ट्रेस के प्यार में पड़ गए हैं Ashish Chanchlani, सलमान खान से जुड़ चुका है नाम, जल्द बज सकती है शहनाई
आशीष चंचलानी का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई हैरान रह गया था. अब यूट्यूबर की पर्सनल लाइफ में भी कुछ नया हुआ है. दरअसल आशीष जल्द ग्रीक एक्ट्रेस को अपना दिल दे बैठे हैं, जिनका एक जमाने में सलमान खान से नाम जुड़ चुका है.;
आशीष चंचलानी को भला कौन नहीं जानता है? फिटनेस के बाद अब एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में है. हालांकि, वह काफी समय से यूट्यूब की दुनिया से गायब है, लेकिन अब उन्होंने ऐसा कमबैक किया है, जिसे देख हर कोई हैरान है.
दरअसल आशीष की जिंदगी में लेडी लव की एंट्री हो गई है. वह यूट्यूबर ग्रीक एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं, जिनका नाम कभी सलमान खान से जुड़ चुका है. आशीष ने अपने इंस्टाग्राम पर बांहों में उठाए फोटो पोस्ट की है, जिसमें दोनों खुशी से फूले नहीं समा रहे है. इस पोस्ट के कैप्शन में फाइनली लिखा है, जिसे देख लोग हैरान है.
क्या ये रिश्ता है? या फिर कोई नया प्रोजेक्ट?
इस फोटो को देख फैंस ने बिना देर किए कमेंट सेक्शन में 'बधाई हो' की लाइन लगा दी. लेकिन यह इंटरनेट, यहां हर फोटो के पीछे कहानी ढूंढ ली जाती है. कुछ नेटिज़न्स को शक है कि ये पोस्ट असल में किसी नए प्रोजेक्ट या गाने का प्रमोशनल स्टंट हो सकता है. हालांकि, फोटो और आशीष की पोस्ट का टोन कुछ ऐसा था कि यह सिर्फ प्रमोशन जैसा नहीं लगा,बल्कि कुछ पर्सनल लगा.
यूट्यूब से ब्रेक, अब फिल्मों की तैयारी में हैं आशीष
आशीष चंचलानी के यूट्यूब चैनल पर 3 करोड़ से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं है. हालांकि, पिछले कुछ समय से उन्होंने यूट्यूब के लिए वीडियो बनाना थोड़ा कम कर दिया है, क्योंकि वे अब एक फिल्म प्रोजेक्ट के साथ वापसी की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा, वह हाल ही में स्कारलेट जोहानसन और जोनाथन बेली जैसे हॉलीवुड सितारों का इंटरव्यू भी ले चुके हैं.
कौन है एली अवराम?
एली अवराम का बॉलीवुड करियर भी उतना ही रंगीन रहा है, जितना कि उनका सोशल मीडिया. उन्होंने 2013 में 'मिकी वायरस' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा और फिर 'किस किसको प्यार करूं', 'मलंग', 'गुडबाय' जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वह बिग बॉस 7 के जरिए घर-घर में पहचानी गईं और फिर 'झलक दिखला जा' और 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' जैसी शोज़ में भी नज़र आ चुकी है.