ए जी गाली दे रहा है... अरुणोदय ने राजनीति छोड़ OTT में कमाया नाम, कुत्तों के चक्कर में टूटी शादी
अरुणोदय सिंह एक्टर हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. फिल्मों के बाद उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर रुख किया, जहां उन्हें उनकी असली पहचान मिली.;
अरुणोदय सिंह पॉलिटिशियन फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. वह मध्य प्रदेश के एक्स सीएम अर्जुन सिंह के पोते हैं. वहीं, उनके पिता अजय सिंह भी राजनीति का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन अरुणोदय ने पॉलिटिक्स की दुनिया में जान के बजाय एक्टिंग को अपना करियर के तौर पर चुना.
अरुणोदय सिंह ने साल 2009 में फिल्म सिकंदर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने ‘आयशा’, ‘मिर्च’, ‘ये साली ज़िंदगी’ और ‘जिस्म 2’ जैसी फिल्मों में काम किया. भले ही वह कई फिल्मों में काम कर चुके थे, लेकिन उन्हें अभी तक फेम नहीं मिला था.
'मैं तेरा हीरो' फिल्म से मिला फेम
करीब 5 साल बॉलीवुड में काम करने के बाद उन्हें फिल्म मैं तैरा हीरो ऑफर हुई. इस फिल्म अरुणोदय सिंह वरुण धवन के अपोजिट कास्ट किए गए थे, जो एक्टर पर भारी भी पड़े. इस फिल्म के बाद से ही लोगों ने उन्हें पहचानना शुरू किया था. हालांकि, ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उनके करियर को अलग मुकाम पर पहुंचाया.
ओटीटी से चमकी किस्मत
अरुणोदय सिंह ने अपहरण सीरीज में काम किया. यह सीरीज उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बनी. इस वेब सीरीज में उनके किरदार को खूब पसंद किया है. साथ ही, ए जी गाली दे रहा है कोई... ये डायलॉग भला कोई कैसे भूल सकता है. इसके बाद उनके हाथ नेटफ्लिक्स का एक प्रोजेक्ट लगा, जहां वह ये काली काली आंखें वेब सीरीज में दिखे. इस सीरीज के जरिए अरुणोदय ने दोबारा साबित किया कि वह एक्टिंग के मामले में किसी से कम नहीं हैं. अब एक्टर जल्द ही डर्टी हीरोज में नजर आएंगे.
अरुणोदय सिंह की लव लाइफ
अरुणोदय सिंह का नाम तारा सुतारिया और अदिति राव हैदरी के साथ जुड़ चुका है. एक्टर ने ली एलटन से शादी रचाई थी, लेकिन यह रिश्ता महज तीन साल तक ही टिका. खबरों की मानें, तो कुत्तों के बीच लड़ाई के चलते उनके रिश्ते में दरार आने लगी थी.