Begin typing your search...

कुछ भी गलत नहीं है...कपिल शो फेम सिद्धार्थ सागर ने किया Ranveer Allahbadia को सपोर्ट

Ranveer Allahbadia अपने कमेंट को लेकर बुरी तरह फंस चुके हैं. उनके इस स्टेटमेंट को लेकर लोग दो सेक्शन में बट गए हैं. एक तरफ कुछ लोगों का कहना है कि यह सरासर गलत है, तो वहीं उर्फी से लेकर भारती सिंह तक उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.

कुछ भी गलत नहीं है...कपिल शो फेम सिद्धार्थ सागर ने किया Ranveer Allahbadia को सपोर्ट
X
( Image Source:  Instagram/ sidharthsagar.official )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 15 Feb 2025 6:54 PM IST

सिद्धार्थ सागर एक कॉमेडियन हैं, जो कपिल के शो में भी नजर आ चुके हैं. स्टैंड अप कॉमेडी के साथ-साथ वह एक्टिंग भी करते हैं. हाल ही में हिंदी रश के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कई दिलचस्प खुलासे किए. साथ ही, इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय भी दी.

सिद्धार्थ सागर ने भी इंडियाज़ गॉट लेटेंट की कुछ क्लिप देखी हैं. इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि इंडिया डार्क कॉमेडी के लिए तैयार है?

'मेरे हिसाब से कुछ भी गलत नहीं हैं'

इसके अलावा, समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर अपने राय बताते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि ' मेरे हिसाब से कुछ भी गलत नहीं हैं. जो गलत दिखता है, वह भी सही है, इसलिए हो रहा है. आज के दिन में हर परेशानी का सिर्फ़ पूरी तरह से एक्सेप्टेंस ही जवाब है.

रणवीर को किया सपोर्ट

सिद्धार्थ सागर ने कहा कि अगर लोग उनको पसंद कर रहे हैं, तो वे तैयार हैं. इस बात का सबूत है कि जसिका शो चल रहा है, तो लोग रेडी हैं. जो लोग यह कह रहे हैं ये नहीं होना चाहिए, उन्हें ये नहीं पता विरोधाभास से चीजें बढ़ती हैं. जितना आप रिबेल करते हो, चीजें उतनी बढ़ती जाती हैं.

जब फैमिली को दिखाई आशीष चंचलानी की वीडियो

द कपिल शर्मा शो फेम अपने रोजाना लाइफ से एक उदाहरण देते हुए बताते हैं कि एक बार उन्होंने अपने माता-पिता से आशीष चंचलानी के सेक्स पर YouTube वीडियो देखने के लिए कहा. इस पर उनके पिता कुछ मिनटों के लिए अनकंफर्टेबल हो गए थे, लेकिन फिर वे सभी एक साथ हंसने लगे.

रणवीर ने क्या कहा?

रणवीर समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर जज के तौर शामिल हुए थे. उनके साथ समय रैना, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा और आशीष चंचलानी जैसे कई लोग भी पैनल का हिस्सा थे. इस दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पूछा कि क्या वह अपने पेरेंट्स को हमेशा सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या उन्हें ऐसा करने से रोकेंगे? रणवीर के इस कमेंट के चलते सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ. इसके बाद रणवीर ने वीडियो शेयर कर माफी भी मांगी.

अगला लेख