Ankit Tiwari के टॉप टेन रोमांटिक सॉन्ग, Aashiqui 2 से लेकर Roy तक

अंकित तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत सिंगिंग से की थी और बाद में म्यूज़िक कंपोज़िंग में भी सफलता हासिल की. अंकित तिवारी को बॉलीवुड में पहचान 2013 में आई फिल्म 'आशिकी' 2 के गाने 'सुन रहा है' से मिली, जो एक बड़ी हिट बनी.;

( Image Source:  Instagram : ankittiwari )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 6 March 2025 7:41 AM IST

रोमांटिक और मेलोडियस गानों के लिए जाने जाते अंकित तिवारी 6 मार्च को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अंकित तिवारी एक पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर और म्यूज़िक कंपोज़र हैं, जो अपनी आवाज़ और म्यूजिक के लिए जाने जाते हैं. उनका जन्म 6 मार्च 1986 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सिंगिंग से की थी और बाद में म्यूज़िक कंपोज़िंग में भी सफलता हासिल की. अंकित तिवारी को बॉलीवुड में पहचान 2013 में आई फिल्म 'आशिकी' 2 के गाने 'सुन रहा है' से मिली, जो एक बड़ी हिट बनी. इसके बाद उन्होंने कई हिट सॉन्ग दिए, जिनमें 'तुम ही हो' (आशिकी 2), "सुन रहा है" (आशिकी 2), 'कुछ तो है' (हमशकल्स), और 'इश्क़ हिलाल' जैसे गाने शामिल हैं. आइये उनके बर्थडे के खास मौके पर सुनते हैं उनके टॉप टन सॉन्ग. 

तेरी गलियां - एक था विलेन

साल 2014 में आई सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर स्टारर एक विलेन से पॉपुलर सॉन्ग 'तेरी गलियां' को अंकित तिवारी ने अपनी जादुई आवाज दी है. 

Full View

धूम-धाम - एक्शन जैक्शन 

यामी गौतम और अजय देवगन का यह रोमांटिक गाना अंकित तिवारी की आवाज में है. वहीं सिंगर में शामिल इसमें पलक मुंचाल भी हैं.

Full View

सुन रहा है - आशिकी 2

एक और इमोशनल गाना जो फिल्म 'आशिकी' 2 से है. अंकित की आवाज़ ने इसे एक एवरग्रीन हिट बना दिया. वहीं इस फिल्म से आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी हिट रही. 

Full View

रॉय - तू है की नहीं 

अभेन्द्र कुमार उपाध्याय के बोल और अंकित तिवारी की आवाज में 'तू है की नहीं' उनके रोमांटिक गानों में से एक है. रणबीर कपूर पर फिल्माया गया ये गाना फिल्म 'रॉय' से है जो साल 2015 में आई थी. 

Full View

कुछ तो हुआ है - सिंघम रिटर्न 

अजय देवगन और करीना कपूर की रोमांटिक केमिस्ट्री से भरपूर यह गाना सुकून देता है. इस गाने में अंकित के साथ फीमेल सिंगर में तुलसी कुमार ने आवाज दी है. 

Full View

सनम तेरी कसम - सनम तेरी कसम 

इस फिल्म के टाइटल ट्रैक को अंकित ने अपनी शानदार आवाज दी. हिमेश रेशम्मिया के लिरिक्स में अपनी आवाज से जान डालने वाले अंकित इस गाने को लवर्स खासतौर पर सुनना पसंद करते हैं. 

Full View

दिल दरबार - पीके 

आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर 'पीके' इस सॉन्ग अंकित ने अपनी आवाज में बड़े ही अलग अंदाज में गाया है. लेकिन इस गाने को भी खूब पसंद किया गया. 

Full View

भींग लू - खामोशियां 

सपना पब्बी और गुरमीत सिंह की हॉट केमिस्ट्री इस गाने में खूब दिखाई दी है. साल 2015 में आई फिल्म के ज्यादातर सभी गानों पसंद किया गया. 

Full View

दिल चीज - एयरलिफ्ट 

अंकित तिवारी की आवाज में यह सॉन्ग किसी पार्टी थीम के लिए बेस्ट है. अक्षय कुमार पर फिल्माए गए इस गाने में अरेबिक म्यूजिक का टच इस गाने को और गानों से हटकर बनाता है. 

Full View

तू जो है - मिस्टर एक्स 

इमरान हाश्मी स्टारर फिल्म 'मिस्टर एक्स' का यह रोमांटिक सॉन्ग में से एक है. जिसमें उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर नजर आईं है. 

Full View

Similar News