Begin typing your search...

सेमिफाइनल में भारत को जीत दिलाने के लिए अमिताभ बच्चन ने किए थे ये टोटके, बोले- इस पोजिशन से गिर जाता था विकट

अमिताभ बच्चन ने चैंपियंस ट्रॉफी का फाइन्लस मैच किस तरह देखा इसका खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि मैच देखने के लिए कितने टोटके किए कितनी बार अपनी पोजिशन चेंज की ताकी इंडिया जीत जाए. उन्होंने कहा जब बीच-बीच में एड्स आती थी तो वो टीवी के सामने से ही उठकर ही चले जाते थे.

सेमिफाइनल में भारत को जीत दिलाने के लिए अमिताभ बच्चन ने किए थे ये टोटके, बोले- इस पोजिशन से गिर जाता था विकट
X
( Image Source:  Instagram: Amitabh Bachchan )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 5 March 2025 8:10 PM

बॉलिवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन क्रिकेट के कितने बड़े फैन है ये बात सभी अच्छी तरह जानते हैं. उनके फैंस को ये बात भी मालूम है कि बिग-बी का ऐसा मानना है कि अगर वो मैच देख लें तो टीम इंडिया हार जाता है. अब चैंपियंस ट्रॉफी का मैच भारत फाइनल में मैच का लुत्फ करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों ने उठाया. यहां तक की बिग-बी भी खुदको नहीं रोक पाए.

अमिताभ बच्चन ने इस बार मैच जरूर देखा लेकिन कितनी टेंशन और टोटके के साथ इस बात का खुलासा खुद उन्होंने अपने फैंस के साथ किया है. लिहाजा टीम जीत गई.

भारत जीत जाए अमिताभ बच्चन ने किए टोटके

एक ब्लॉग पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने बताया कि जब भी कुछ खास मैच होते हैं, तो वो इस तरह के टोटके अक्सर करते रहते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. उन्होंने कहा कि मैच के दौरान कई ख्याल उनके दीमाग में चल रहे थे. जैसे क्या ये मैच उनका देखना सही होगा? या फिर वो अपना प्लान चेंज कर लें. क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर वो मैच देखेंगे तो टीम इंडिया हार जाएगी. लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ.

कई पोजीशन चेंज की

अमिताभ बच्चन ने इस पोस्ट में लिखते हुए कहा कि जिस समय वो मैच देख रहे थे उस दौरान उन्होंने कई पोजिशन चेंज की कैसे बैठना चाहिए, कैसे नहीं मैच के दौरान तय किया. क्या एक टांग के ऊपर दूसरी टांग रखना सही होगा, या फिर दोनों टांगे नीचे रखनी है, या दोनों को सीधे रखना है, मोड़ना है किस पोजिशन में बैठना है यह सब मैच के दौरान तय किया गया. यहां तक की जूते पहनकर बैठना है या फिर जूते उतारने है ऐसे ख्याल भी बिग-बी के दीमाग में चल रहे थे. कहीं विकेट गिर गया या नहीं वापस पहली वाली पॉजिशन ही सही रहेगी. या दोबारा टांग के ऊपर टांग रखकर बैठना सही रहेगा.

उठकर चला जाता था

उन्होंने कहा कि जब एड्स आते थे तो टीवी के सामने से ही उठकर चले जाते थे. यानी बैठे नहीं रहते थे. जब तक एड्स खत्म नहीं होती थी तब तक यही दीमाग में ख्याल रहता था कि उनकी इस ट्रिक से इंडिया जीत जाए. देखा जाए तो एक तरह से उनका ये टोटका काम आया और इंडिया की जीत हुई. लेकिन इसमें खिलाडियों की भी मेहनत रंग लाई है.

bollywood
अगला लेख