'मुझे अकेले में ले जाते थे...', Dabba Cartel फेम Anjali Anand का खुलासा, 8 की उम्र में टीचर ने किया...
एक इंटरव्यू में डब्बा कार्टेल एक्ट्रेस अंजलि आनंद ने शेयर किया कि वह टीचर जिसे वह उन्हें एक परिवार के सदस्य की तरह मानती थी उस टीचर ने उनके साथ गलत हरकत की. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्हें यह सब 14 साल की उम्र तक झेलना पड़ा जिससे बाहर निकने में उनके बॉयफ्रेंड ने मदद की.;
हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज 'डब्बा कार्टेल' में नजर आईं एक्ट्रेस अंजलि आनंद ने अपने बचपन के दर्दनाक अनुभव के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि कैसे एक डांस टीचर ने उनकी ज़िंदगी पर तब असर डाला जब वह सिर्फ़ आठ साल की थीं और बताया कि कैसे उनके पहले बॉयफ्रेंड ने उन्हें बचाया था.
हाल ही में हॉटरफ्लाई के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने शेयर किया कि वह टीचर जिसे वह उन्हें एक परिवार के सदस्य की तरह मानती थी उस टीचर ने उनके साथ गलत हरकत की. अनजलि ने कहा, 'पहले उसने फैमली बनाने की कोशिश की, वह मुझे एकांत में ले जाते थे और वह मेरे साथ सबकुछ करने की कोशिश करते थे जो उन्हें एक आठ साल की बच्ची के साथ नहीं करना चाहिए.
उसने मेरे लिप पर किया
एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि क्या करना है. मैं आठ साल की थी, मेरे पिता के गुजर जाने के ठीक बाद उन्होंने मुझसे कहा, 'मैं तुम्हारा पिता हूं,' और मैंने उनकी बात पर विश्वास कर लिया क्योंकि मुझे इससे बेहतर कुछ नहीं पता था. फिर उन्होंने बहुत धीरे-धीरे शुरू किया - उन्होंने मेरे होठों पर एक किस दिया और कहा, 'यह वहीं है जो पिता करते हैं.'
हर चीज पर होने लगी रोक टोक
उन्होंने बताया कि यह कई सालों तक चलता रहा और डांस टीचर ने उनकी ज़िंदगी पर हुकूमत चलाई. उन्होंने आगे कहा, 'वह मुझे अपने बाल खुले नहीं रखने देते थे. वह मुझे लड़कियों के कपड़े नहीं पहनने देते थे. वह मुझे अपनी पुरानी टी-शर्ट पहनने को मजबूर करते थे ताकि मैं दूसरों को अट्रैक्टिव न लगूं.' जब मेरी बहन की शादी हुई और मेरे पिता के सबसे अच्छे दोस्त का बेटा शादी में आया, तो उसे मुझ पर क्रश हो गया और उसने मुझसे बात करना शुरू कर दिया. तभी मैंने सोचा, 'यह नार्मल लगता है.' मैं बस फंस गई.
बॉयफ्रेंड ने बचाया
वह मेरे अलग अलग मैसेज पर नजर रखने लगे वह यह जानते थे कि मैं क्या मैसेज भेज रही हूं. अंजलि ने आगे कहा, 'वह मुझे लेने के लिए मेरे स्कूल के बाहर इंतज़ार करते थे और हर कोई सोचता था, 'वह हमेशा वहां क्यों रहते है?.' अंजलि ने बताया कि उन्हें यह सब 14 साल की उम्र में तक झेलना पड़ा लेकिन उनके इस तीन ऐज में उनके बॉयफ्रेंड ने इससे बाहर निकालने में मदद की.
कौन हैं अंजलि आनंद?
महाराष्ट्र में जन्मी अंजलि आनंद दिवगंत एक्टर दिनेश आनंद की बेटी है जिन्हें बीआर चोपड़ा के 'महाभारत' जैसे शो के लिए जाना जाता है. अंजलि ने अपना करियर साल 2017 में टीवी शो 'ढाई किलो प्रेम' से शुरू किया. इसके बाद वह 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में नजर आई. जिससे उन्हें व्यापक पहचान मिली. टीवी जर्नी के दौरान एक्ट्रेस को धर्म प्रोडक्शन का सबसे बड़ा ऑफर मिला और उन्होंने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में सपोर्टिव रोल निभाया. हाल ही में अंजलि को नेटफ्लिक्स की सीरीज 'डब्बा कार्टेल' में देखा जा रहा है जिसमें वह होम ब्रोकर की भूमिजा निभा रही हैं.