आठ साल की कानूनी लड़ाई के बाद अलग हुए Angelina Jolie और Brad Pitt, अब शांति चाहती हैं एक्ट्रेस

हॉलीवुड के पावर कपल, ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली आठ साल तक एक लंबी तलाक की लड़ाई में उलझे रहे. लेकिन अब इस साल के अंत में कपल तलाक कंफर्म हो गया है.;

( Image Source:  X )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

हॉलीवुड पावर स्टार एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) और ब्रैड पिट (Brad Pitt) ने आठ साल की लम्बी कानूनी लड़ाई का अंत करते हुए आधिकारिक तौर पर अपने तलाक पर समझौता कर लिया है. पूर्व हॉलीवुड पावर कपल ने सोमवार, 30 दिसंबर को अपने तलाक की कागजी कार्रवाई को अंतिम रूप दे दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंजेलिना जोली के वकील जेम्स साइमन ने कहा, 'आठ साल से अधिक समय पहले, एंजेलिना ने मिस्टर पिट से तलाक के लिए अर्जी दायर की थी. उन्होंने और बच्चों ने मिस्टर पिट के साथ शेयर की गई सारी प्रॉपर्टी छोड़ दी थी और तब से उनका फोकस खुद के लिए और अपने परिवार के लिए शान्ति ढूंढ़ने में है.' साइमन ने डेली मेल को बताया कि सच कहूं तो, एंजेलिना थक गई है.

स्टोली ग्रुप बेचने का आरोप 

जबकि तलाक के समझौते को अंतिम रूप दे दिया गया है, पूर्व पावर कपल फ्रांस में चेटो मिरावल वाइनयार्ड पर कानूनी विवाद में फंसा हुआ है. पिट ने जोली पर उनकी सहमति के बिना वाइनरी में अपनी पार्टनरशिप स्टोली ग्रुप को बेचने का आरोप लगाया है. डेली मेल ने बताया कि जोली और पिट दोनों ने आपसी समझ के जरिए मामले को सुलझाने या मामले को जूरी ट्रायल में ले जाने की इच्छा व्यक्त की है.' 

फिजिकल कस्टडी का अनुरोध 

14 सितंबर, 2016 को फ्रांस से लॉस एंजिल्स के लिए उड़ान भरने वाले एक निजी जेट में कथित शारीरिक झगड़े के बाद एंजेलिना जोली ने ब्रैड पिट से तलाक के लिए अर्जी दी. जोली ने अपने छह बच्चों की फिजिकल कस्टडी का अनुरोध किया, उनके वकील ने कहा था कि यह फैसला परिवार के स्वास्थ्य के लिए लिया गया था. 

आठ साल चली लड़ाई 

एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट ने 2005 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और दोनों साल 2014 में शादी कर ली. दोनों के 6 बच्चे हैं, जिनमें से एंजेलिना ने 3 बच्चों को गोद लिया है. लेकिन दो साल कपल को इस शादी में तनाव का सामना करना पड़ा. आपसी लड़ाई के बाद कपल ने साल 2016 में तलाक की अर्जी दी. लेकिन कुछ समझौते के चलते तलाक का मामला 8 साल तक लम्बा खींचता चला गया. जिसके बाद साल 2019 कोर्ट ने दोनों को सिंगल करार दिया.  हालांकि अब उनके रिश्ते, जिसने दुनिया भर में फैंस को दीवाना बनाए रखा था. इस कपल का तलाक 2024 के अंत में कंफर्म हो गया है.

एक्ट्रेस की टूटी तीसरी शादी 

बता दें कि एंजेलिना जोली की पहले की शादी भी थी, जो 1996 में एक्टर जॉनी ली मिलर से हुई थी. इसके बाद उन्होंने 2000 में एक्टर बिली बॉब थॉर्टन से भी शादी की थी, लेकिन दोनों शादियां भी लंबे समय तक नहीं चल पाईं. वहीं एंजेलिना जोली से ब्रैड पिट की दूसरी शादी थी, इससे पहले पिट और जेनिफर एनिस्टन साल 2002 में शादी की थी. वे हॉलिवुड के सबसे फेमस कपल्स में से एक थे. हालांकि, उनकी शादी 2005 में खत्म हो गई, जब ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के बीच रिश्ते की खबरें सुर्खियों में आईं. जेनिफर और ब्रैड का तलाक मीडिया में बहुत चर्चा का विषय बना था.

Similar News