Kesari Chapter 2 से वायरल Ananya Panday का लुक, एंग्लो इंडियन या वकील क्या होगी एक्ट्रेस की भूमिका?
हाल ही में अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी चैप्टर 2 को लेकर सुर्ख़ियों में थे. लेकिन अब अनन्या पांडे इस फिल्म के लिए खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं. एक्ट्रेस का अपकमिंग फिल्म से लुक वायरल हुआ है. जिसे देखने के बाद फैंस और यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि आखिर फिल्म में उनका किरदार क्या होगा.;
हाल ही में मच अवेटेड फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' का टीजर रिलीज हुआ. जिसकी पहली झलक में अक्षय कुमार नजर आए. लेकिन अब रेडिट पर खुलासा हुआ है कि अनन्या पांडे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. एक्ट्रेस का 'केसरी चैप्टर 2' से फर्स्ट लुक वायरल हो गया है. जिसमें उनके साथ आर.माधवन भी दिखाई दे रहे हैं. हालांकि उनका किरदार क्या है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
लेकिन फैंस और यूजर्स ने अंदाजा लगाने की कोशिश की है कि आखिर अनन्या इस एपिक फिल्म में किस का किरदार निभा रही है. एक यूजर का कहना है कि चूंकि अक्षय भी एक वकील है, इसलिए वह प्रॉसिक्यूटर्स की वकील होगी..एंग्लो इंडियन?.' दूसरे ने लिखा, 'शायद वह ब्रिटिश लॉयर का किरदार निभा रही हैं.' एक अन्य ने कहा, 'मेरा विश्वास करो वह एक्टिंग स्किल के मामले में अगली आलिया भट्ट होंगी लेकिन हर कोई उन्हें टॉप एक्ट्रेस के रूप में दिखाएगा.'
IMAGR FROM : REDDIT
ये भी पढ़ें :'Krrish 4' को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट, इस फिल्म से होगा Hrithik Roshan का डायरेक्टर डेब्यू
नरसंहार का इतिहास
अब यह तो रहा फैंस और यूजर्स का अंदाजा लेकिन अनन्या का किरदार क्या है यह उनके या मेकर्स द्वारा शेयर पोस्टर शेयर किए जाने के बाद ही पता चलेगा. हाल ही में अक्षय ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए अपने इंस्टा हैंडल पर लिखा था, 'उसने अपना सिर ऊंचा रखा. उसने उन्हें उनके खेल में हरा दिया. उसने उन्हें बताया कि उन्हें कहां जाना है. एक नरसंहार जिसके बारे में भारत को जरूर जानना चाहिए. साहस में चित्रित एक क्रांति.. #केसरीचैप्टर2 का टीज़र... 18 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में.'
रिलीज हुआ टीजर
टीजर के वॉयस ओवर में बताया गया कि कैसे अंग्रेजों ने जलियांवाला बाग में इकट्ठा हुए लोगों को मार डाला. फिल्म में अक्षय एक सख्त वकील सी शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जिसकी अध्यक्षता एक ब्रिटिश जज कर रहे हैं. वीडियो के एक हिस्से में जज कोर्ट के अंदर उनसे कहते हुए दिखाई देते हैं, 'मत भूलो कि तुम अभी भी ब्रिटिश सरकार के गुलाम हो. इस पर अक्षय का किरदार कहता है, 'भाड़ में जाओ.'