भरी महफिल में Jaya संग रोमांटिक हुए थे Amitabh Bachchan, गोद में उठाकर गाया- 'जिसकी बीवी छोटी'; Viral Video

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिग्गज स्टार मंच पर लावारिश का हिट सॉन्ग 'मेरे अंगने में' गाते नजर आ रहे हैं. हालांकि वीडियो में ट्विस्ट तब आया जब मंच पर खड़ी जया बच्चन को उन्होंने गोद में उठा लिया। इस वीडियो ने पूरे इंटरनेट को हैरान कर दिया है.;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 10 April 2025 11:16 AM IST

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) वाकई बॉलीवुड के दिग्गज और रॉयल कपल में से एक हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें बिग बी अपने लावारिश फिल्म का हिट ट्रैक्ट मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है गाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और दिग्गज स्टार जया बच्चन भी होती हैं. लेकिन उनके एक रोमांटिक मोमेंट ने इस वीडियो को खास बना दिया, जब खुशी से गाते हुए बच्चन ने जया को अपनी गोद में उठा लिया.

हालांकि वीडियो काफी पुराना है, लेकिन वायरल होने के बाद दोनों के फैंस के बीच बीतें दिनों की एक ताजगी छोड़ दिया है. दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही बिग बी गाने की लाइन जिसकी 'बीवी छोटी उसका भी बड़ा नाम है' गाते हैं, वहां जया जी खड़ी रहती हैं और तुरंत एक पल गवाए बच्चन उन्हें गोद में उठा लेते हैं. जिससे भीड़ हंसने लगती है और इंटरनेट पूरी तरह से मंत्रमुग्ध हो जाता है.

परफेक्ट कपल 

इस वीडियो को देखने के बाद फैंस और यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है. एक अमिताभ की तुलना रणवीर सिंह से करते हुए कहा, 'वह अपने समय के रणवीर सिंह है.' बता दें कि अक्सर कई बार सार्वजानिक तौर पर रणवीर को दीपिका पादुकोण पर प्यार लुटाते हुए देखा गया है. दूसरे ने कहा, 'बॉडी शेमिंग पर गाना बन गया, फेमस भी हो गया. किसी ने इसे दिल पर नहीं लिया, कोई बवाल नहीं मचा क्योंकि ये जनरेशन अलग ही थी.' एक अन्य ने कहा, 'वह साथ कितने परफेक्ट दिख रहें हैं.'

शादी के 51 साल 

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी 3 जून, 1973 को हुई थी. उनकी शादी मुंबई में एक निजी समारोह में हुई थी, जिसमें करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए थे. दोनों की मुलाकात फिल्म जंजीर के दौरान साथ में काम करते समय हुई थी, उस समय जया पहले से ही एक स्टैब्लिश एक्ट्रेस थीं और अमिताभ उस समय एक एक्टर बनने के रूप में उभर रहे थे. दोनों के दो बच्चे है श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन. 

Similar News