झुकेगा नहीं 'पुष्पा' फैन! ट्रेलर रिलीज के दौरान पटना के गांधी मैदान में चलीं चप्पलें, चारों तरफ मची अफरा-तफरी

अल्लु अर्जुन की मास फैन फॉलोइंग है. एक्टर की द मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 अगले महीने रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है. पटना में ट्रेलर लॉन्च पर जमकर हंगामा हुआ.;

( Image Source:  Instagram/alluarjunonline )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 18 Nov 2024 12:13 PM IST

फैंस अल्लू अर्जुन की फिल्म फिल्म पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी. आज इस फिल्म का ट्रेलर पटना के गांधी मैदान में रिलीज किया गया था. इस दौरान मैदान में जमकर हंगामा हुआ. इतना ही नहीं, चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और चप्पलें भी चलीं. 

ट्रेलर लॉन्च में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी थे. इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. वहीं इस एक्शन फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है. ट्रेलर शाम 6:30 बजे रिलीज हो चुका है.

फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

Full View

अक्षरा सिंह ने संभाला स्टेज

ट्रेलर के इंटरनेट पर धूम मचाने से पहले पटना में पुष्पा 2: द रूल का टीजर दिखाया गया. इस इवेंट की शुरूआत पुष्पा: द राइज के गाने एय बिड्डा से हु, जहां अक्षरा सिंह और अन्य भोजपुरी कलाकारों ने मंच संभाला

गांधी मैदान में चली चप्पलें

ट्रेलर लॉन्च के दौरान अल्लू अर्जुन देरी से पहुंचे थे. ऐसे में बेसेब्री से एक्टर का इंतजार करते फैंस का गुस्सा फूटा और इसके बाद गांधी मैदान में चप्पल चलने लगीं. इसके बाद पुलिस फोर्स एक्शन में आई.

फिल्म की बदली गई रिलीज डेट

पहले फिल्म पुष्पा 2, 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने इसकी डेट बदल दी. इस पर मेकर्स ने बताया कि डेट में बदलाव इसलिए किया गया है, ताकि अमेरिका में बॉक्स ऑफिस पर इसे एक लंबा हफ्ता मिल सके, जहां यह 4 दिसंबर को रिलीज होगी. इसके आगे उन्होंने कहा हम यह भी सुनिश्चित करना चाहते थे कि फिल्म की रिलीज के लिए हमें ज्यादा IMAX स्क्रीन मिलें. हमें उम्मीद है कि फिल्म रिकॉर्ड तोड़ेगी.

फिल्म के बारे में

2021 की फिल्म पुष्पा: द राइज़ के सीक्वल में अनसूया भारद्वाज, धनंजय, सुनील, राव रमेश, अजय और अन्य स्टार्स अपने रोल को दोहराते हुए नज़र आएंगे. पहली फिल्म में सामंथा रूथ प्रभु के 'ऊ अंतवा ऊ ऊ अंतवा' की तरह सीक्वल में भी एक स्पेशल नंबर होगा. 

Similar News