हमारा जरा ब्हेट कीजिएगा... गुड्डू भैया ने शेयर की मिर्जापुर मूवी के सेट की BTS फोटो, कालीन भैया संग दिखे Jitendra Kumar, यूजर्स बोले-अब मचेगा असली भौकाल

मिर्जापुर फैंस का इंतज़ार अब और भी रोमांचक हो गया है, क्योंकि गुड्डू भैया उर्फ़ अली फज़ल ने सेट से ऐसी BTS तस्वीरें शेयर कर दी हैं, जिनसे इंटरनेट पर माहौल गरम हो गया है. राजस्थान में जारी शूटिंग से आई इन झलकियों में सिर्फ गुड्डू और कालीन भैया ही नहीं, बल्कि सचिव जी भी दिखाई दे रहे हैं, जिसे देखकर फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर पहुंच गया है.;

( Image Source:  instagram-@alifazal9 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 21 Nov 2025 1:39 PM IST

मिर्जापुर के चाहने वालों के लिए इससे बड़ी खुशखबरी शायद ही कोई हो. ओटीटी की सबसे चर्चित सीरीज अब बड़े पर्दे पर तहलका मचाने वाली है. जी हां मिर्जापुर मूवी की तैयारियां जोरशोर से शुरू हो चुकी हैं और बीते कुछ महीनों में इसका बज़ हर जगह सुनाई दे रहा है.

स्टारकास्ट से लेकर शूटिंग की झलक तक, हर अपडेट फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा रहा है. इसी बीच अली फज़ल ने सेट से जो ताज़ा तस्वीरें शेयर की हैं, उन्होंने तो मानो सोशल मीडिया पर तूफान ही ला दिया है. इस फोटो में काली भैया से लेकर मुन्ना त्रिपाठी तक नजर आ रहे हैं. 

मिर्जापुर मूवी का धमाकेदार BTS मिरर

राजस्थान में चल रही शूटिंग के बीच मिर्जापुर की पूरी गैंग एक फ्रेम में दिखी, और बस फिर इंटरनेट हिल गया. अली फज़ल उर्फ़ गुड्डू भैया ने सेट से एक शानदार सेल्फी पोस्ट की, जिसमें उनके साथ पंकज त्रिपाठी यानी कालीन भैया, दिव्येंदु शर्मा यानी मुन्ना भैया, अभिषेक बनर्जी और नए सदस्य के तौर पर जुड़ चुके जितेंद्र कुमार भी मौजूद थे. यह कॉम्बिनेशन खुद में ही इतना पॉवरफुल है कि एक ही फोटो फैंस के लिए त्योहार बन गई.

कैप्शन में 120 बहादुर फिल्म को किया सपोर्ट

अली ने तस्वीरें शेयर करते हुए फरहान अख्तर की फिल्म 12 बहादुर को भी सपोर्ट किया और कैप्शन में लिखा 'एम टीम की ओर से – 7 इधर 120 उधर. सिनेमा घरों में 120 बहादुर लगी है देखेगा. और हम? हमारा ज़रा बैठिएगा. हम आपकी तरफ बढ़ रहे हैं. जल्द ही थिएटर्स में आ रही है मिर्जापुर.” इस मैसेज ने साफ कर दिया कि टीम मिर्जापुर इस बार छोटे पर्दे नहीं, बल्कि सिनेमाघरों में धूम मचाने की तैयारी में है.

फैंस के रिएक्शन

इन BTS तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर ऐसा माहौल बना दिया कि कमेंट्स की बारिश शुरू हो गई. किसी ने लिखा 'गुड्डू भैया थिएटर फाड़ देंगे!' तो दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा 'अब मचेगा असली भौकाल!' वहीं. फैंस लगातार सवाल कर रहे हैं कि मूवी कब आएगी और इसी के साथ सीजन 4 का अपडेट भी मांग रहे हैं.

Similar News