Raveena के साथ अक्षय ने कर ली थी सगाई, फिर एक्ट्रेस ने इन हसीनाओं के साथ पकड़ा था रंगे हाथ! पढ़ें खिलाड़ी कुमार के अफेयर के किस्से

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का नाम कई एक्ट्रेसेज़ के साथ जुड़ चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवीना टंडन से उनकी सीक्रेट सगाई हुई थी, लेकिन बाद में वह शिल्पा शेट्टी और ट्विंकल खन्ना जैसी हसीनाओं के साथ भी लिंकअप की खबरों में आए. रवीना ने खुद कबूल किया था कि उन्होंने अक्षय को रंगे हाथ पकड़ा था. उनकी लव लाइफ हमेशा सुर्खियों और विवादों में रही.;

अक्षय कुमार का जन्मदिन
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 9 Sept 2025 6:30 AM IST

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार आज हर घर में एक जाना-पहचाना नाम हैं. उनका असली नाम राजीव भाटिया है. साधारण परिवार से लेकर भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शुमार होने तक का उनका सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. 9 सितंबर 1967 को जन्मे अक्षय कुमार आज 58 साल के हो चुके हैं और इस खास मौके पर उनके फैंस उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.

अक्षय कुमार सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक मार्शल आर्ट्स मास्टर, फिटनेस आइकन और करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा भी हैं. उनकी फिल्मों से लेकर निजी जिंदगी तक, हर पहलू में संघर्ष और अनुशासन की झलक देखने को मिलती है. खास बात यह है कि अपने जन्मदिन पर अक्षय 200वीं फिल्म का एलान कर सकते हैं. जिससे उनका यह बर्थडे और भी खास बनने वाला है.

शुरुआती सफर और नाम बदलने की कहानी

अक्षय कुमार ने साल 1987 में फिल्म आज में एक छोटे से रोल से शुरुआत की. इस फिल्म में लीड एक्टर कुमार गौरव का किरदार 'अक्षय' नाम से था, जो उन्हें इतना पसंद आया कि उन्होंने अपना नाम राजीव भाटिया से बदलकर अक्षय कुमार रख लिया. इसके बाद उन्होंने 1991 में फिल्म सौगंध से लीड एक्टर के रूप में डेब्यू किया.

 

ये भी पढ़ें :'बाबू भैया' की 'Hera Pheri 3' में धमाकेदार री-एंट्री! Paresh Rawal ने Akshay Kumar से ख़त्म किए मतभेद

अक्षय कुमार के लव अफेयर 

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार न सिर्फ अपनी फिल्मों और एक्शन सीन्स के लिए सुर्खियों में रहे हैं, बल्कि उनकी लव लाइफ भी हमेशा चर्चा का विषय बनी रही है. अपने करियर के शुरुआती दिनों में अक्षय का नाम कई बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा, जिसमें रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी सबसे ज्यादा चर्चित रही हैं. दोनों ही रिश्ते लंबे समय तक चले लेकिन किसी भी मुकाम तक नहीं पहुंच पाए.

अक्षय कुमार ने खुद एक इंटरव्यू में कबूला था कि उनका रवीना और शिल्पा दोनों के साथ अफेयर रहा. हालांकि अंत में उन्होंने बॉलीवुड की स्टारकिड ट्विंकल खन्ना से शादी कर अपने रिश्ते को मुकाम दिया. लेकिन शादी से पहले उनके कई अफेयर्स ने इंडस्ट्री और फैंस दोनों को चौंकाया.

रवीना टंडन के साथ रिश्ता और टूटी सगाई

90 के दशक में अक्षय और रवीना की जोड़ी खूब सुर्खियों में रही. कहा जाता है कि दोनों ने सगाई भी कर ली थी और शादी की तैयारी कर रहे थे. लेकिन रवीना के मुताबिक अक्षय के कई अफेयर्स ने इस रिश्ते को तोड़ दिया. स्टारडस्ट मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में रवीना ने कहा था कि जब अक्षय के दूसरे अफेयर्स होते थे तो मेरे कुछ जर्नलिस्ट दोस्त मुझे वॉर्निंग देते थे. मैंने अक्षय को सुष्मिता और रेखा के साथ रंगे हाथ पकड़ा था.

उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए ईमानदारी मायने रखती है, लेकिन अक्षय कुमार के लिए नहीं. वो हर बार ये उम्मीद करते थे कि मैं उनको माफ कर दूं, मैंने तीन साल तक ऐसा किया था. रवीना का आरोप था कि सगाई के बाद भी अक्षय ने कई और लड़कियों से सगाई की. उनका कहना था. वो मुझसे ब्रेकअप करते और किसी और से सगाई कर लेते थे, फिर मेरे पास आ जाते. ऐसा दो बार हुआ था.'

शिल्पा शेट्टी और टूटे हुए सपने

साल 1994 में फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी की शूटिंग के दौरान अक्षय और शिल्पा करीब आए. दोनों का अफेयर लंबे समय तक चला, लेकिन साल 2000 में यह रिश्ता टूट गया. शिल्पा ने ब्रेकअप के बाद एक इंटरव्यू में कहा था वो मेरे लिए सबसे बुरा दौर था, क्योंकि मेरा भरोसा टूटा था. मुझे पता चला कि अक्षय मुझे चीट कर रहे हैं और ट्विंकल खन्ना को भी डेट कर रहे हैं. तब मुझे बहुत शॉक लगा. लेकिन समय के साथ मैं इससे उबर गई और अब मैं बहुत खुश हूं.'

उतार-चढ़ाव से सफलता तक

शुरुआत आसान नहीं रही. कई फ्लॉप फिल्मों के बाद खिलाड़ी सीरीज़ ने अक्षय को पहचान दिलाई और वे 'खिलाड़ी कुमार' बन गए. उन्होंने कभी हार नहीं मानी और मेहनत के बल पर बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद सितारों में शुमार हुए.

बैंकॉक से बॉलीवुड तक

कम लोग जानते हैं कि अक्षय कुमार ने बैंकॉक में शेफ और वेटर का काम किया था. वहीं रहते हुए उन्होंने मार्शल आर्ट्स सीखा और एक्टिंग की ओर रुख किया. उनकी पहली मॉडलिंग असाइनमेंट एक फर्नीचर शोरूम के लिए थी, जिसके लिए उन्हें 5,500 रुपये मिले. वहीं उनकी पहली कमाई 5,000 रुपये की थी, जो उन्होंने फिल्म दीदार से हासिल की.

अनुशासन का मिसाल

अक्षय कुमार की फिटनेस और अनुशासन का हर कोई कायल है. वे आज भी सुबह 4 बजे उठते हैं और रात 9 बजे तक सो जाते हैं. पार्टी और लेट नाइट लाइफ से दूर रहना ही उनकी सफलता और फिटनेस का सबसे बड़ा राज़ है.

सम्मान और उपलब्धियां

2008 में यूनिवर्सिटी ऑफ विंडसर ने उन्हें डॉक्टरेट ऑफ लॉ की डिग्री से सम्मानित किया. 2025 में उन्हें जापानी सम्मान कटाना से नवाजा गया, जो कि कयुकाई गोजू-रयू कराटे में छठी डिग्री ब्लैक बेल्ट का प्रतीक है. उनके पास ताइक्वांडो में भी ब्लैक बेल्ट है.

अक्षय कुमार के परिवार में कौन-कौन?

अक्षय ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और लेखिका ट्विंकल खन्ना से 14 जनवरी 2001 को शादी की. उनके बेटे आरव का जन्म 15 सितंबर 2001 को हुआ,

आने वाली फिल्में

  • अक्षय कुमार के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं-
  • भूत बंगला
  • हैवान (सैफ अली खान के साथ)
  • वेलकम टू द जंगल
  • जॉली एलएलबी 3 (19 सितंबर को रिलीज होगी)
  • हेरा फेरी 3

किस फिल्म से मिली अक्षय कुमार को Bollywood में पहचानय़

  • खिलाड़ी सीरीज (1992-2012)- खिलाड़ी कुमार की पहचान
  • मोहरा (1994) -सुपरहिट एक्शन-थ्रिलर
  • हेरा फेरी (2000) - कॉमेडी का नया आइकॉन
  • भूल भुलैया (2007)- मनोवैज्ञानिक हॉरर-कॉमेडी
  • एयरलिफ्ट (2016) - देशभक्ति की मिसाल
  • केसरी (2019) - सिख वीरता पर आधारित
  • OMG 2 (2023)- समाज और आस्था पर गहरी चोट

विवादों में कब-कब 'खिलाड़ी'?

ट्विंकल खन्ना जींस कॉन्ट्रोवर्सी (2009)- एक फैशन शो में ट्विंकल खन्ना ने अक्षय की जींस की ज़िप खोल दी थी. इस पर अश्लीलता का केस हुआ. दोनों को कोर्ट तक जाना पड़ा.

कैनेडियन सिटिज़नशिप- 2019 में चुनावों के दौरान अक्षय की नागरिकता पर सवाल उठे. लोग पूछने लगे कि जब वोटिंग का हक़ ही नहीं है तो देशभक्ति वाली फिल्में क्यों करते हैं?

पाकिस्तानी ऐड विवाद- अक्षय एक पान मसाला ब्रांड के ऐड में दिखे थे, जिसे लेकर उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी.

फिल्म ‘लक्ष्मी’ (लक्ष्मी बॉम्ब) विवाद- टाइटल को लेकर धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायतें आईं. बाद में फिल्म का नाम बदलकर लक्ष्मी रखा गया.

मी टू मूवमेंट में नाम

अक्षय कुमार का नाम कभी सीधे तौर पर किसी बड़े आरोप में नहीं आया, लेकिन उनकी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ के डायरेक्टर साजिद खान और नाना पाटेकर पर आरोप लगे थे. उस दौरान अक्षय ने शूट रोकने तक का फैसला लिया था.

Similar News