Bigg Boss 19: 'Weekend Ka Vaar' में गुस्सा हुए सलमान खान, नेहल-फरहाना को लगाई फटकार, इस कंटेस्टेंट को बताया बैकग्राउंड आर्टिस्ट
BB 19 2nd Weekend Ka Vaar: शनिवार और रविवार को बिग बॉस के दूसरे वीकेंड के वार में सलमान खान ने घरवालों को जमकर लताड़ा. सलमान ने घरवालों वीकेंड के वार में कहा कि यह शो 24×7 दिखाई जा रहा है और हर आपका हर कमेंट पूरी दुनिया देख रही है. सोचें आपका परिवार इससे क्या महसूस करेगा?;
BB 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस-19 सीजन के दूसरे वीकेंड के वार में सलमान खान ने घरवालों को जमकर लताड़ा. सलमान खान गुस्से में नजर आए और मस्ती के साथ गलती पर ध्यान दिलाने वाला एपिसोड देखने को मिला. सलमान ने हाउसमेट्स की आलसी आदतों, लापरवाह रवैये और उल्टे-सीधे कमेंट्स करने पर फटकारा.
सलमान ने सिंगर अमाल मलिक की सोने की आदत पर तंज कसा. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें तो तीन-चार घंटे नींद भी मुश्किल से मिलती है. फिर उन्होंने पुराने सीजन से तुलना करते हुए कहा, न तो हाउस में किसी ने इतना सोया है, खली तक नहीं.
अमाल मलिक की लगाई क्लास
सलमान ने अमाल मलिक से सवाल किया, अमाल मैं तुम्हारे लिए क्या हूं? जिस पर अमाल ने उत्तर दिया, आपने मेरी करियर दिया है, आप पिता-आदर्श हैं. फिर सलमान ने कहा, मान लो मैं बड़ा भाई हूं, लेकिन जब तुम шоу में आए हो, तो जवाबदारी क्या है? क्या यहां सिर्फ सोने के लिए आए हो?
सलमान ने इस पर भी सवाल खड़ा किया कि जहां लॉन्च के समय कहा गया था कि असली अमाल दिखाऊंगा. अब वह लाइन के सामने वाला किरदार हटकर बैकग्राउंड आर्टिस्ट बन गए हो.
नेहल और फरहाना को लगाई फटकार
शो के होस्ट सलमान खान ने नेहल और फरहाना भट्ट को जमकर फटकार लगाई. दोनों ने मिलकर अभिषेक द्वारा फरहाना को गोद में उठाने के मामले को बार-बार उठाकर अभिषेक को टारगेट किया. सलमान ने अभिषेक का पक्ष लेते हुए कहा कि जब उसने अपनी मंशा साफ कर दी और माफी भी मांग ली, तो फिर इस मामले को बार-बार क्यों उठाया जा रहा है. इसके अलावा सलमान ने नेहल को उनके 'औकात' वाले कमेंट के लिए भी कड़ी लताड़ लगाई.
अभद्र भाषा पर भड़के सलमान
सलमान ने घरवालों वीकेंड के वार में कहा कि यह शो 24×7 दिखाई जा रहा है और हर आपका हर कमेंट पूरी दुनिया देख रही है. सोचें आपका परिवार इससे क्या महसूस करेगा? आप यहां अपनी करियर बनाने आए हैं, उसे बर्बाद करने नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी आदत हमारे कैरेक्टर का हिस्सा बन जाती है, इसलिए बेहद सावधान रही जाए.
सलमान ने अमाल मलिक, अश्नूर कौर, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर और गौरव खन्ना को कॉफी की कप थमाई और कहा कि अब जाग जाओ और कॉफी की खुशबू महसूस करो, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए.
शहबाज बदेशा की वाइल्ड एंट्री
बीबी19 के इस वीकेंड के वार में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा की एंट्री हो गई है. जो कि बिग बॉस 13 सीजन की कंटेस्टेंट शहनाज गिल के भाई हैं. अब गेम और भी जबरदस्त होने वाला है. वहीं कुनिका सदानंद घर से बेघर होने से बच गई हैं. यानी दूसरे हफ्ते भी कोई भी कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं हुआ है.