30 साल बाद Akshay Kumar और Shilpa Shetty की एवरग्रीन केमिस्ट्री, 'चुरा के दिल मेरा' पर वायरल डांस मूव्स

शाम की थीम, जो क्लासिक आइवरी ग्लैमर थी इस स्पेशल शाम के लिए अक्षय वाइट कोट-पैंट सूट में बेहद हैंडसम लग रहे थे, जबकि शिल्पा ने सेलिब्रिटी डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ​​की सफ़ेद साड़ी पहनी थी. लेकिन उनकी शानदार अपीयरेंस और उनकी केमिस्ट्री ने समां बांध दिया.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 4 March 2025 8:26 AM IST

बीते सोमवार इंडिया के सबसे स्टाइलिश अवॉर्ड्स 2025 के 15वें एडिशन में इतिहास रचा गया. जब बॉलीवुड की सबसे शानदार जोड़ी 30 साल बाद एक साथ मंच पर नजर आई. हम बात कर रहे हैं शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की जिन्हें आखिरी बार साल 1994 में 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में देखा गया था.

हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा ऑर्गनाइज हुए इस अवार्ड इवेंट में अक्षय और शिल्पा ने शिरकत की. दोनों को लंबे समय बाद एक साथ देखकर उनके फैंस क्रेजी हो गए हैं. खासकर उस मोमेंट को देखकर जब दोनों जब दोनों तीस साल पहले आई फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के पॉपुलर सॉन्ग 'चुरा के दिल मेरा' पर डांस मूव्स किए. उनकी इस एवरग्रीन केमिस्ट्री से मंच पर आग लगा दी.

केमिस्ट्री ने बंधा समां

शाम की थीम, जो क्लासिक आइवरी ग्लैमर थी इस स्पेशल शाम के लिए अक्षय वाइट कोट-पैंट सूट में बेहद हैंडसम लग रहे थे, जबकि शिल्पा ने सेलिब्रिटी डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ​​की सफ़ेद साड़ी पहनी थी. लेकिन उनकी शानदार अपीयरेंस और उनकी केमिस्ट्री ने समां बांध दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा मंच पर होती हैं और अक्षय भी आते हैं. जिसके बाद वहां के लोगों द्वारा अनुरोध किए जाने के बाद उन्होंने हिट ट्रैक पर डांस मूव्स किए. 

फैंस का रिएक्शन

अब इस वीडियो को देखने के बाद शिल्पा और अक्षय के फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने वायरल वीडियो के कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'ऐसा होने में सालों लग गए.' दूसरे ने लिखा, 'सालों बाद आप दोनों को साथ देखकर अच्छा लगा.' तीसरे ने लिखा, 'मंच पर आग लगा दिया.' एक अन्य ने लिखा, 'सिजलिंग केमिस्ट्री.'

Similar News