Ajaz का कथित अश्लील वीडियो कितने मिनट का? Fit Varsha ने Video जारी कर 'एजाज कांड' का किया खुलासा!
Ajaz Khan के कथित MMS को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा. वीडियो की टाइम, Fit Varsha के दावे और सच्चाई क्या है- आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर बवाल क्यों मचा हुआ है.;
बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर अभिनेता Ajaz Khan को लेकर कथित MMS कांड की चर्चा तेज है. एक्सपोज़ और वायरल वीडियो जैसे ट्रेंड्स के बीच दावा किया जा रहा है कि Ajaz Khan का एक कथित वीडियो सामने आया है, जिसकी अवधि को लेकर अलग-अलग बातें कही जा रही हैं.
सोशल मीडिया पर फैल रहे दावों में कहा जा रहा है कि कथित वीडियो करीब 20 सेकेंड का है. हालांकि, इस संबंध में अब तक Ajaz Khan की ओर से कोई आधिकारिक बयान या पुष्टि सामने नहीं आई है. न ही किसी विश्वसनीय स्रोत ने वीडियो के अस्तित्व की पुष्टि की है.
Fit Varsha का नाम कैसे जुड़ा?
वायरल ट्रेंड्स के बीच कुछ यूजर्स ने इस कथित वीडियो को दिल्ली की Fit Varsha से जोड़ना शुरू कर दिया. दावे किए गए कि वीडियो में वही दिखाई दे रही हैं. लेकिन यह दावा तर्कहीन है, क्योंकि जब किसी MMS के लीक होने की पुष्टि ही नहीं हुई, तो उसमें किसी की पहचान जोड़ना तथ्यात्मक रूप से गलत ठहरता है.
Fit Varsha का वीडियो और ‘Expose’ ट्रेंड
कुछ दिन पहले Fit Varsha ने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा था- “सब एक्सपोज़ ही कर रहे हैं, तो सोचा मैं भी एक कर दूं.” इस वीडियो में उन्होंने Ajaz Khan से जुड़ी कथित चैट्स का जिक्र किया. इसी के बाद सोशल मीडिया पर अटकलें तेज हुईं और कुछ यूजर्स ने बिना ठोस आधार के MMS कांड से जोड़ना शुरू कर दिया.
अफवाह, तथ्य और जिम्मेदार रिपोर्टिंग
फिलहाल, Ajaz Khan के किसी MMS के लीक होने की पुष्टि नहीं है. सोशल मीडिया पर फैल रही चर्चाएं अफवाहों पर आधारित हैं. जिम्मेदार पत्रकारिता के तहत, किसी भी दावे को तब तक सच नहीं माना जा सकता जब तक आधिकारिक पुष्टि न हो.