एक्टर बनने से पहले अक्षय कुमार बेचते थे दूध, अजय देवगन ने किया खुलासा

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. इनमें भूल भुलैया से लेकर संघर्ष तक शामिल है. हाल ही में अक्षय के को-स्टार अजय देवगन ने बताया कि वह एक्टिंग से पहले दूध बेचते थे.;

( Image Source:  Instagram/akshaykumar )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 12 Nov 2024 4:40 PM IST

हाल ही में अक्षय कुमार और अजय देवगन रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. फैंस को दोनों की ऑफ और ऑन स्क्रीन दोस्ती काफी पसंद आ रही है.बॉलीवुड हंगामा हैंगआउट के इंटरव्यू में अजय से अक्षय की एक ऐसी बात शेयर करने के लिए कहा गया, जिसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं.

इसके जवाब में एक्टर ने कुछ ऐसा कहा लोग उनके बारे में सब कुछ जानते है, लेकिन मैें आपको कुछ ऐसा बताऊंगा, जिसे जान आप शायद हैरान हो जाए. हाल ही में एक इंटरव्यू में अजय ने बताया कि एक्टर बनने से पहले अक्षय कुमार पहले 'दूधवाला' थे. शायद यह सुनकर आपको अजीब लगे.

अक्षय कुमार थे दूधवाले

अजय देवगन ने इस सवाल के जवाब में कहा , "ये तो आपको पता ही होगा कि वह सुबह 4 बजे उठते हैं. आप लोगों को पता है पहले वो दूधवाला थे. आप अगली बार उनसे पूछ सकते हैं.

एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने अपने डेली रूटीन के बारे में बताया था. उन्होंने बताया कि उनका दिन सुबह 4 से 4.30 बजे शुरू होता है और वह रात 9 से 9.30 बजे तक सो जाते हैं. इसके बाद उन्होंने मजाकिया ढंग से कहा था कि यह मेरा सुकून का पल होता है, क्योंकि इस समय उनकी पत्नी और बच्चे अभी भी सो रहे होते हैं. साथ ही, अक्षय ने यह भी बताया कि यह एक्सरसाइज करने के बारे में नहीं है. यह आराम से बैठने, सोचने और बस आसपास के माहौल को देखने के बारे में है.

अक्षय कुमार वर्क प्रोफाइल

अक्षय के पास वेलकम टू द जंगल, जॉली एलएलबी 3, स्काई फोर्स, हाउसफुल 5 और सी. शंकरन नायर की अनटाइटल्ड फिल्म जैसी कई रोमांचक फिल्में हैं. इसके अलावा, पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि अक्षय गोविंदा और परेश रावल के साथ रिलीज हुई फिल्म भागम भाग के करीब 20 साल बाद सीक्वल का प्लान बना रहे हैं.

Similar News