Amitabh Bachchan के बाद Shahrukh Khan या Aishwarya Rai, कौन होगा KBC का अगला होस्ट?
सोशल मीडिया की कई रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि इस शो के होस्ट की गद्दी बच्चन साहब की बहु और बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन या शाहरुख खान संभाल सकते है. दिग्गज अपने वर्कलोड को कम करना चाहते हैं. जिसकी वजह से अब केबीसी के लिए एक नया होस्ट ढूंढा जा रहा है.;
हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने एक्स हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'जाने का समय.' जिसके बाद कई यूजर्स और फैंस की अटकलें तेज हो गई थी कि एक्टर जल्द 'कौन बनेगा करोड़पति' 16 से अलविदा लेने वाले हैं. जिसके बाद बिग बी ने 'कौन बनेगा करोड़पति' 16 के अपकमिंग एपिसोड में अफवाहों पर विराम लगा दिया था. हालांकि अब संकेत है कि दिग्गज अपने वर्कलोड को कम करना चाहते हैं. जिसकी वजह से अब केबीसी के लिए एक नया होस्ट ढूंढा जा रहा है.
वहीं सोशल मीडिया की कई रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि इस शो के होस्ट की गद्दी बच्चन साहब की बहु और बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन या शाहरुख खान संभाल सकते है. लेकिन ऐसा हम नहीं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (IIHB) और रेडिफ्यूजन के रेड लैब द्वारा हाल ही में किए गए रिसर्च स्टडी में पाया गया है कि शाहरुख खान टॉप स्टार बनकर उभरे हैं जो बिग बी की जगह शो को होस्ट कर सकते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर ऐश्वर्या राय और तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का नाम सामने आया है. इस सर्वे में हिंदी भाषी क्षेत्रों की ओर से 768 में से 408 पुरुष, 360 महिलाएं शामिल हैं.
57 साल की उम्र से किया था शुरू
लेकिन इंटरनेट की यह रिपोर्ट आधिकारिक तौर पर यह दावा नहीं करती कि वाकई होस्ट शाहरुख या ऐश्वर्या होंगे. 'कौन बनेगा करोड़पति' इस समय अपने 16वें सीजन में है. अमिताभ बच्चन साल 2000 से इस शो को होस्ट करना शुरू किया था जब वह 57 साल के थे और अपने डूबते करियर को बचाने में लगे थे. यह शो उनके डूबते करियर का ऐसा सहारा बना था जब दिग्गज पर कोई एक दो करोड़ का नहीं बल्कि 90 करोड़ का कर्ज था. यह दौर उनके जिंदगी का सबसे बुरे दौर में से एक था जब उनकी कंपनी (ABCL) बुरी तरह से डूब गई थी. फिर उन्होंने अपने कर्जे को तोड़ने के लिए हर प्रोडक्शन हाउस में मांगा, तब उन्हें 'मोहब्बतें' और 'केबीसी' जैसा शो मिला जिसने उनके दिन बदल दिए.
'जाने का समय'
पिछले महीने, अमिताभ बच्चन ने सीधे तौर पर अपने रिटायरमेंट की अटकलों को संबोधित किया था, जो उनके ट्वीट के बाद सामने आई थी, जिसमें लिखा था, 'जाने का समय' हालांकि उन्होंने साफ करते हुए कहा था कि जब 2 बजे यहां से छुट्टी मिलती है, तो घर पूछते-पहुंचते 1-2 बज जाते हैं. वो लिखते-लिखते हमको नींद आ गई, तो वो वहीं तक रह गया... जाने का वक्त और हम सो गए.' वर्क फ्रंट की बात करें तो बच्चन जी को आखिरी बार 'कल्कि 2898 AD' में नजर आए थे. जिसमें उन्होंने अश्व्थामा की भूमिका निभाई है.