Ajaz Khan के अश्लील वीडियो के बाद Fit Varsha की इस VIDEO ने किया इंटरनेट जाम, यूजर्स बोले-ये तो तीखी मिर्च है
सोशल मीडिया पर बिग बॉस फेम अभिनेता एजाज खान से जुड़े कथित अश्लील वीडियो की चर्चाओं के बीच एक और वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. यह वीडियो दिल्ली की फिटनेस इंफ्लुएंसर फिट वर्षा का है, जो विवाद के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.;
सोशल मीडिया पर एक बार फिर बिग बॉस फेम एजाज खान को लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है. दिल्ली की फिटनेस इंफ्लूएंसर फिट वर्षा (Fit Varsha) के दावों के बाद अब एजाज खान से जुड़ा एक कथित वायरल वीडियो और एमएमएस इंटरनेट पर सुर्खियों में है.
वायरल अश्लील वीडियो को लेकर कहा जा रहा कि इसमें दिखने वाली लड़की वर्षा है. हालांकि, यह महज एक दावा है और स्टेट मिरर हिंदी इस बात की पुष्टि नहीं करता है. इसी बीच फिट वर्षा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट जाम कर दिया है.
Fit Varsha ने किया एजाज को एक्सपोज
फिट वर्षा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कुछ कथित चैट स्क्रीनशॉट्स दिखाए. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “सब एक्सपोज कर ही रहे हैं, तो सोचा मैं भी एक बिग बॉस कंटेस्टेंट को कर दूं.” स्क्रीनशॉट्स में एजाज खान की ओर से भेजे गए कथित मैसेज नजर आए, जिनमें दिल्ली में होने और बातचीत आगे बढ़ाने की बात कही गई थी. वहीं, वर्षा ने उन्हें गेट लॉस्ट का रिप्लाई दिया, जिसने पोस्ट को और ज्यादा वायरल कर दिया.
विवाद के बीच इस वीडियो ने मचाया तहलका
एजाज खान विवाद के बीच फिट वर्षा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कार में बैठकर शकीरा के गाने पर लिपसिंक करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. कोई उन्हें “दिल्ली की शकीरा” बता रहा है, तो कोई “जस्ट वॉव” लिखकर अपने रिएक्शन्स दे रहा है.
ग्रीन ड्रेस वाली फोटो ने खींचा ध्यान
विवाद के बीच फिट वर्षा की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. ग्रीन हाई-स्लिट ड्रेस में उनकी तस्वीर ने फैंस का ध्यान खींच लिया. फोटो के कैप्शन में उन्होंने “Green Capsicum” लिखा, जिस पर कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा “हॉट इन कोल्ड वेदर” तो किसी ने उन्हें “तीखी मिर्च” कहा.
इंटरनेट पर छाया Fit Varsha का अंदाज
कुल मिलाकर, एजाज खान से जुड़े विवाद के साथ-साथ फिट वर्षा का यह वायरल वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर इंटरनेट जाम करने का काम कर रहे हैं. जहां एक तरफ विवाद पर बहस जारी है, वहीं दूसरी ओर फिट वर्षा का स्टाइल और कॉन्फिडेंस लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.