इस एक्टर ने दी थी अमिताभ को टक्कर, 1 दिन की फीस थी 35 लाख, कमबैक से सब हो गए थे हैरान
जिस समय अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में एंग्री यंग मैन की इमेज बनाई थी. उस समय एक ऐसा एक्टर फिल्मों में आया था, जिसने बिग बी को भी टक्कर दी थी. एक्टर का स्टारडम इतना ज्यादा था कि 1970 के दशक में 35 लाख रुपये फीस लेते थे.;
यह बात हम सभी ने सुनी है कि जिंदगी में हर चीज़ की कीमत चुकानी पड़ती है. खासतौर पर स्टारडम की. अक्सर सुपरस्टार बनने वाले एक्टर अपने करियर को बर्बाद कर देते हैं. ग्लैमर की चकौचौंध एक्टर्स को अंधा बना देती है, जिसके कारण वह गलत फैसले ले लेते हैं. यह वह स्टार है, जिसमें अमिताभ बच्चन को टक्कर दी थी. एक्टिंग की दुनिया में नेगेटिव रोल से शुरुआत की थी. इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने बिग बी और धर्मेंद्र को पछाड़ बॉलीवुड के बड़े स्टार बन गए.
यह जान आपको हैरानी होगी कि उस दौरान एक्टर की फीस 35 लाख रुपये थी. इससे फर्क नहीं पड़ता था कि शूटिंग 1 दिन है या 20. इतना ही नहीं अपने पीक स्टारडम पर एक्टर ने फिल्मों ने दूरी बना ली और सन्यास लेने का फैसला किया. करीब 7 साल तक चकाचौंध से दूर रहने के बाद धमाकेदार वापसी की.
अमिताभ-धर्मेंद्र को भी पछाड़ा था
हैंडसम हंक विन्नोद खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत मन का मीत से की थी. इसके बाद विनोद खन्ना नेगेटिव रोल में नजर आए, लेकिन बाद में इंकार, मेरे अपने, दो शिकारी और दयावान जैसी फिल्मों से उनका नाम स्टार की लिस्ट में शुमार हो गया था. उस समय विनोद खन्ना को अमिताभ बच्चन का कॉम्पिटिशन माना जाता है. इसके बावजूद दोनों ने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनमें हेरा फेरी, परवरिश, अमर अकबर एंथनी और मुकद्दर का सिकंदर शामिल हैं.
फिल्मों से लिया सन्यास
अपने स्टारडम के पीक पर विनोद खन्ना ने एक ऐसा फैसला लिया, जिससे उनके फैंस बेहद निराश हुए थे. साल 1982 में विनोद खन्ना ने अपने स्पिरिचुअल नॉलेज के ओरेगन में ओशो के आश्रम में शामिल होने के लिए अपने करियर के चरम पर बॉलीवुड छोड़ दिया था. अपने एक इंटरव्यू में विनोद खन्ना ने बताया था कि उन्होंने इस ओर अपना रास्ता बनाने के लिए काफी पैसे कमा लिए थे.
इंसाफ फिल्म से किया कमबैक ओशो के आश्रम से लौटने के बाद विनोद खन्ना ने फिल्म इंसाफ से कमबैक किया था. उनका चार्म इतना ज्यादा था कि लोग एडवांस टिकट खरीदने के लिए अप्सरा थिएटर से मराठा मंदिर तक कतार में खड़े थे.