दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai Bachchan, क्यों हुई 4 करोड़ के मुआवजे की मांग!

दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत संज्ञान लिया और गूगल की लीगल टीम को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने गूगल से कहा है कि वह इस पूरे मामले पर लिखित जवाब दे. अब इस केस की अगली सुनवाई 15 जनवरी 2026 को होगी.;

( Image Source:  Instagram : aishwaryaraibachchan_arb )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 2 Oct 2025 12:34 PM IST

बॉलीवुड के मशहूर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है.  दोनों का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनकी तस्वीरों, वीडियो और आवाज़ का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. यही वजह है कि उन्होंने कोर्ट में एक याचिका दायर की है. 

इस याचिका में अभिषेक और ऐश्वर्या ने न केवल गूगल और उसकी सब्सिडियरी कंपनी यूट्यूब को पार्टी बनाया है, बल्कि उन्होंने इस मामले में 4 करोड़ रुपये के मुआवज़े की भी मांग की है. कपल का कहना है कि इंटरनेट पर इन दिनों उनकी पर्सनैलिटी और प्राइवेट लाइफ से जुड़े फेक वीडियोज़ बड़ी संख्या में फैलाए जा रहे हैं. इनमें से कई कंटेंट डीपफेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार किए गए हैं, जो उनकी इमेज को नुकसान पहुंचा रहे हैं और उनकी निजता का उल्लंघन कर रहे हैं. 

इमेज को धूमिल कर रहे है AI वीडियो 

अभिषेक और ऐश्वर्या ने अपनी याचिका में साफ तौर पर कहा है कि सोशल मीडिया पर मौजूद ये फर्जी वीडियो बेहद आपत्तिजनक और शर्मनाक हैं. उदाहरण के तौर पर, एक वीडियो में अभिषेक को किसी और एक्ट्रेस को अचानक किस करते दिखाया गया है, जबकि दूसरे वीडियो में ऐश्वर्या को उनके पूर्व साथी सलमान खान के साथ बैठकर खाना खाते हुए दिखाया गया है. कपल का कहना है कि इस तरह के फर्जी और मनगढ़ंत वीडियो उनकी साख को धूमिल कर रहे हैं और आम लोगों में गलत धारणा पैदा कर रहे हैं. 

कोर्ट ने गूगल को भेजा नोटिस 

दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत संज्ञान लिया और गूगल की लीगल टीम को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने गूगल से कहा है कि वह इस पूरे मामले पर लिखित जवाब दे. अब इस केस की अगली सुनवाई 15 जनवरी 2026 को होगी. गौरतलब है कि इस तरह की परेशानियों का सामना सिर्फ अभिषेक और ऐश्वर्या ने ही नहीं किया है. इससे पहले साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर नागार्जुन भी ऐसे ही डीपफेक वीडियोज़ का शिकार बने थे. नागार्जुन ने भी कोर्ट से राहत मांगी थी, जिसके बाद उन्हें न्यायिक सुरक्षा मिली थी. 

फर्जी वीडियो से परेशान हुए अभी और ऐश 

अभिषेक और ऐश्वर्या का कहना है कि वे हमेशा से एक पब्लिक फिगर होने के बावजूद अपनी निजी ज़िंदगी को प्राइवेट रखने की कोशिश करते आए हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ बनाए जा रहे ये फर्जी और मिसलीड वीडियोज़ उनकी इमेज, करियर और परिवार को प्रभावित कर रहे हैं. यही वजह है कि उन्होंने कोर्ट का रुख कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. 

Similar News