'अब्बा आप मर जाएंगे....' Saif Ali Khan को खून से लथपथ देख ऐसा था तैमूर का रिएक्शन
सैफ ने याद किया कि हमलावर से लड़ने के दौरान उन्हें घाव लगने के बाद उनका कुर्ता खून से लथपथ हो गया था. सैफ की पत्नी करीना और बेटे तैमूर और जेह सहित परिवार नीचे गया और अस्पताल जाने के लिए ऑटो या कैब की तलाश करने की कोशिश की.;
पिछले महीने 16 जनवरी को सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बांद्रा वेस्ट स्थित घर में एक घुसपैठिए द्वारा हमला किए जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें गर्दन और पीठ पर गंभीर चोटे आईं हालांकि अब एक्टर पूरी तरह से ठीक है और काम पर वापस आ गए हैं. अब हाल ही में एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उस खौफनाक मंजर से कुछ खुलासे किए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि आखिर तैमूर उनके साथ क्यों गया अस्पताल तक क्यों गया था.
सैफ ने याद किया कि हमलावर से लड़ने के दौरान उन्हें घाव लगने के बाद उनका कुर्ता खून से लथपथ हो गया था. सैफ की पत्नी करीना और बेटे तैमूर और जेह सहित परिवार नीचे गया और अस्पताल जाने के लिए ऑटो या कैब की तलाश करने की कोशिश की. उन्होंने कहा, 'मैंने कहा, मुझे कुछ दर्द महसूस हो रहा है. मेरी पीठ में कुछ गड़बड़ है. उसने कहा - तुम अस्पताल जाओ और मैं अपनी करिश्मा के घर जाऊंगी. वह लगातार फोन कर रही थी - लेकिन कोई नहीं उठा और हमने एक-दूसरे को देखा, और मैंने कहा, 'मैं ठीक हूं. मैं मरने नहीं जा रहा हूं, और तैमूर ने भी मुझसे पूछा - 'क्या आप मरने जा रहे हो?' मैंने कहा, 'नहीं.'
मैं आना चाहता हूं
शुरुआती रिपोर्टों में दावा किया गया था कि यह सैफ का बड़ा बेटा इब्राहिम था जो उनके साथ अस्पताल गया था. बाद में, लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने खुलासा किया कि यह तैमूर था. 8 साल का बच्चा उसके साथ क्यों गया, इसका जवाब देते हुए सैफ ने कहा, 'वह बिल्कुल शांत था. वह ठीक था. तैमूर ने सैफ से कहा, 'मैं आपके साथ आ रहा हूं, मैंने उसे मना किया लेकिन वह आना चाहता था वहां रहना चाहता- इसलिए हम - वह, मैं और हरि - रिक्शा में गए.'
एक्टर की हुई थी दो सर्जरी
सैफ ने आखिरकार पांच दिन लीलावती अस्पताल में बिताए. हमले वाले दिन ही एक्टर की दो सर्जरी हुई थीं. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें छह घाव लगे हैं, जिनमें दो गहरे घाव हैं. सैफ को 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. इस महीने की शुरुआत में, वह हमले के बाद अपनी पहली पब्लिक अपीयरेंस में नेटफ्लिक्स इंडिया के एक कार्यक्रम इवेंट में दिखाई दिए थे. गर्दन पर पट्टी बांधकर और हाथों में पट्टी बांधकर सैफ ने अपनी आने वाली नेटफ्लिक्स फिल्म - 'ज्वेल थीफ' का प्रमोशन किया था.