R.K. Laxman एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित होंगे Aamir Khan, ‘कॉमन मैन’ के रचयिता को दी जाएगी श्रद्धांजलि

आर.के. लक्ष्मण भारत के बहुत प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट और पेंटर थे. वे अपने बनाए 'कॉमन मैन' नाम के किरदार के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. यह किरदार एक साधारण भारतीय नागरिक की जिंदगी, उसकी परेशानियां और हंसी-मजाक को बहुत ही मजेदार तरीके से दिखाता था.;

( Image Source:  X : @KateWordy )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट स्वर्गीय आर.के. लक्ष्मण (R.K. Laxman) को याद करने और उनकी याद में कुछ खास करने के लिए उनका परिवार एक नया अवार्ड शुरू कर रहा है. इस अवार्ड का नाम है आर.के. लक्ष्मण एक्सीलेंस अवार्ड. यह पहला अवार्ड होगा जो उनके नाम पर दिया जाएगा. परिवार ने लक्ष्मण साहब को ट्रिब्यूट देने के लिए एक बहुत बड़ा और खूबसूरत इवेंट रखा है. यह इवेंट 23 नवंबर 2025, रविवार को होगा. जगह है पुणे का एमसीए क्रिकेट स्टेडियम. शाम ठीक 5 बजे से इवेंट शुरू हो जाएगा.

इस मौके पर म्यूजिक के जादूगर ए.आर. रहमान एक शानदार लाइव म्यूजिक इवेंट पेश करेंगे. पूरे स्टेडियम में उनकी मधुर धुनें गूंजेंगी. इस म्यूजिक के बीच ही आर.के. लक्ष्मण की जिंदगी, उनके काम और उनकी शानदार विरासत का जश्न मनाया जाएगा. लक्ष्मण साहब की बहू उषा लक्ष्मण ने बताया कि यह इवेंट सिर्फ म्यूजिक का नहीं, बल्कि एक इमोशनली ट्रिब्यूट का भी मौका होगा.

आमिर खान होंगे सम्मानित 

उन्होंने कहा, 'हम परिवार के सभी सदस्य मिलकर 23 नवंबर को एमसीए स्टेडियम में ए.आर. रहमान का लाइव शो ऑर्गनाइज कर रहे हैं. शाम 5 बजे से शुरू होने वाले इस इवेंट  में हम पहला आर.के. लक्ष्मण एक्सीलेंस अवार्ड्स भी शुरू करेंगे.' सबसे खास बात यह है कि इस पहले अवार्ड को पाने वाले शख्स कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के मशहूर स्टार आमिर खान होंगे. आमिर खान को लोग 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' भी कहते हैं, क्योंकि वे अपने हर काम को बहुत मेहनत और लगन से करते हैं. उषा जी ने कहा, 'आमिर खान को यह सम्मान देकर हम लक्ष्मण साहब को अपने परिवार की तरफ से सबसे बड़ी श्रद्धांजलि देना चाहते हैं.' 

आर.के. लक्ष्मण कौन थे?

आर.के. लक्ष्मण भारत के बहुत प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट और पेंटर थे. वे अपने बनाए 'कॉमन मैन' नाम के किरदार के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. यह किरदार एक साधारण भारतीय नागरिक की जिंदगी, उसकी परेशानियां और हंसी-मजाक को बहुत ही मजेदार तरीके से दिखाता था. उन्होंने रोजाना अखबार में 'यू सेड इट' नाम की कार्टून स्ट्रिप भी बनाई थी, जो लोगों को बहुत पसंद आती थी. इसके अलावा, उनके बड़े भाई आर.के. नारायण ने जो कहानियां लिखी थीं, उन्हें टीवी सीरियल 'मालगुडी डेज़' में बदला गया. इस शो के लिए सारे स्केच लक्ष्मण साहब ने ही बनाए थे. शो को शंकर नाग ने निर्देशित किया था. 

सम्मान और यादें

लक्ष्मण साहब को भारत सरकार ने 1973 में पद्म भूषण और 2005 में पद्म विभूषण जैसे बड़े सम्मान दिए थे. साथ ही, 2004 में मैसूर यूनिवर्सिटी ने उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी दी थी. उन्होंने 2015 में 93 साल की उम्र में पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में अंतिम सांस ली. लेकिन उनकी कलम से निकले कार्टून और 'कॉमन मैन' आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. इस इवेंट के जरिए उनका परिवार चाहता है कि लक्ष्मण साहब की याद हमेशा बनी रहे और आने वाली पीढ़ियां भी उनके काम से प्रेरणा लें. 

Similar News