Aamir Khan ने खोले शाहरुख और सलमान से रिश्तों के राज, बोले– अब मुलाकातें सुबह तक चलती हैं सारी रात शराब...
आमिर ने आगे बताया कि वह अवॉर्ड इवेंट में शामिल नहीं होते और यही बात शाहरुख को अक्सर उनके मज़ाक उड़ाने का मौका देती है. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'हर साल अवॉर्ड शो होते हैं और मैं उनमें नहीं जाता, लेकिन शाहरुख वहां अक्सर मुझ पर मज़ाक करते हैं.';
बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहे जाने वाले आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स – शाहरुख खान और सलमान खान के साथ अपने रिश्तों को लेकर बेहद खुलकर बातचीत की. लल्लनटॉप को दिए इस इंटरव्यू में उन्होंने पुरानी बातों को याद करते हुए कई दिलचस्प किस्से शेयर किए, जो उनकी आपसी बॉन्डिंग और वक्त के साथ बदलते रिश्तों को दर्शाते हैं.
आमिर ने बताया कि जब उन्होंने और शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत की थी, तब दोनों में इतनी गहरा रिश्ता नहीं था, लेकिन एक फ़ॉर्मेल्टी का रिश्ता जरूर था. उन्होंने याद करते हुए कहा, 'हम एक-दूसरे को 'छिछोरा' कहकर मजाक करते थे. ये एक मज़ाकिया चिढ़ाने वाला अंदाज़ था. उस समय शाहरुख को मैं ज़्यादा नहीं जानता था, लेकिन हम अक्सर मिलते रहते थे. यहां तक कि एक-दूसरे के घर भी आते-जाते थे.' यह दोस्ताना व्यवहार उस दौर का हिस्सा था, जब दोनों स्टारडम की सीढ़ियां चढ़ रहे थे.
शाहरुख मेरे पैर चाट रहे हैं
इंटरव्यू में आमिर ने एक पुराने किस्से को भी साफ किया, जो कई साल पहले विवाद की वजह बन गया था. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पंचगनी स्थित फार्महाउस से एक व्लॉग लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा था, शाहरुख मेरे पैर चाट रहे हैं.' यह बात सुनकर मीडिया और फैन्स में काफी हंगामा मच गया था, लेकिन आमिर ने हंसते हुए खुलासा किया कि यह मज़ाक था और वह रियल में शाहरुख नहीं, बल्कि शाहरुख नाम के कुत्ते की बात कर रहे थे जो उनके फार्महाउस में था. वो एक मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा गया था, और लोगों ने उसे गंभीरता से ले लिया.'
शाहरुख़ ने आमिर को बताया था छिछोरा
आमिर ने आगे बताया कि वह अवॉर्ड इवेंट में शामिल नहीं होते और यही बात शाहरुख को अक्सर उनके मज़ाक उड़ाने का मौका देती है. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'हर साल अवॉर्ड शो होते हैं और मैं उनमें नहीं जाता, लेकिन शाहरुख वहां अक्सर मुझ पर मज़ाक करते हैं.' आमिर की फिल्म 3 'इडियट्स' के प्रमोशन के दौरान दोनों के बीच हल्का-फुल्का तनाव देखने को मिला था. शाहरुख ने मजाक में कहा था कि आमिर का फिल्म प्रमोशन 'छिछोरेपन' जैसा लग रहा है. इस पर आमिर ने बड़े शांत नेचर के साथ रिएक्ट करते हुए कहा था, 'अगर शाहरुख को वह छिछोरापन लगता है, तो यह उनकी राय है. वह समझदार इंसान हैं, मैं तो बस अपने अनुभव को अहम मानता हूं. शाहरुख शायद ऐसे प्रोमोशंस के बारे में मुझसे बेहतर जानते होंगे, क्योंकि वो इन सब में माहिर हैं.
रात भर पीते है शराब
वक्त के साथ दोनों के रिश्ते में मैच्यौरिटी आई है. अब आमिर और शाहरुख सिर्फ प्रोफेशनल कॉम्पिटीशन नहीं, बल्कि एक निजी जुड़ाव भी साझा करते हैं. आमिर ने बताया कि हम जब मिलते हैं, तो सिर्फ एक ड्रिंक पर नहीं रुकते हमारी मुलाकातें अक्सर सुबह 7 बजे तक चलती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा सिर्फ शाहरुख के साथ नहीं, बल्कि सलमान खान के साथ भी होता है. उन्होंने खुलासा किया कि ऐसा करीब 8-10 बार हो चुका है, जब तीनों ने एक साथ लंबी मुलाकात की है.