आमिर खान, फरहान अख्तर और शंकर महादेवन ने गाया 'दिल चाहता है', फैंस ने कहा- पुरानी यादें
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, फिल्म निर्माता फरहान अख्तर और संगीतकार शंकर महादेवन ने 2001 में आई अपनी फिल्म 'दिल चाहता है' का टाइटल ट्रैक गाकर पुरानी यादें ताज़ा की. तीनों के एक साथ गाना गाते हुए कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए हैं. एक्स पर एक व्यक्ति ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "तीनों जावेद अख्तर साहब की जन्मदिन पार्टी में दिल चाहता है गाते हुए.";
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, फिल्म निर्माता फरहान अख्तर और संगीतकार शंकर महादेवन ने 2001 में आई अपनी फिल्म 'दिल चाहता है' का टाइटल ट्रैक गाकर पुरानी यादें ताज़ा की. तीनों के एक साथ गाना गाते हुए कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए हैं. एक्स पर एक व्यक्ति ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "तीनों जावेद अख्तर साहब की जन्मदिन पार्टी में दिल चाहता है गाते हुए." गीतकार जावेद अख्तर ने शुक्रवार को अपना 80वां जन्मदिन मनाया.
बता दें, इस वीडियो में शंकर ने नीले रंग का कुर्ता और उससे मेल खाता हुआ ट्राउजर पहना था. आमिर ने नीले रंग का कुर्ता और काली पैंट पहनी थी. फरहान प्रिंटेड बेज रंग के कुर्ते और पैंट में नजर आए. सभी संगीत पर थिरकते नजर आए. शंकर ने दर्शकों से भी उनके साथ शामिल होने का रिक्वेस्ट किया.
सोशल मीडिया पर फैन्स ने की तारिफ
पोस्ट पर एक यूजर ने कहा, "यह सरासर पुरानी यादें ताज़ा करने वाली है." दूसरे ने कमेंट में लिखा, "आमिर बहुत प्यारे और जवान लग रहे हैं. वो, बहुत प्यारे. कौन कहता है कि वो गाने में अच्छे नहीं हैं?" वहीं एक ने कमेंट में लिखा, "एक बेहतरीन फिल्म."
2001 में रिलीज हुई थी फिल्म
बता दें, दिल चाहता है 2001 में रिलीज हुई एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसे फरहान ने अपने निर्देशन में लिखा है. इसे रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया और एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर के तहत रिलीज़ किया गया. इसमें सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, प्रीति जिंटा, सोनाली कुलकर्णी और डिंपल कपाड़िया भी हैं. जहां इसमें शंकर-एहसान-लॉय फिल्म के संगीत निर्देशक थे.
फरहान की आने वाली फिल्म
फैन्स अब फरहान को 120 बहादुर में देखेंगे, जो 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है. यह 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी. यह फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी पीवीसी और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की लड़ाई से प्रेरित है. फरहान शैतान सिंह भाटी पीवीसी की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
आमिर की आने वाली फिल्में
आमिर खान अगली बार फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' में नज़र आएंगे, जिसमें दर्शल सफारी और जेनेलिया देशमुख भी हैं. यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.