Kartik Aryan के पीछे चल रही थी Sreeleela, जबरन भीड़ ने एक्ट्रेस को बुरी तरह से घसीटा; Video Viral

हाल ही में सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन और श्रीलीला का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें भीड़ के दौरान एक्ट्रेस को जबरन घसीटा गया. हालांकि कार्तिक आर्यन आगे चल रहे थे और उन्हें इस बात की भनक भी नहीं लगी कि उनकी को-एक्ट्रेस को भीड़ ने घसीट लिया है. हालांकि एक्ट्रेस के साथ चल रही सिक्योरिटी ने उन्हें भीड़ से बचा लिया.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 7 April 2025 6:00 AM IST

कार्तिक आर्यन और श्रीलीला अनुराग बसु की अपकमिंग फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं जिसका नाम अभी तक रिवील नहीं किया गया है. श्रीलीला को हाल ही में एक डर का सामना करना पड़ा जब उन्हें जबरन भीड़ में खींच लिया गया, लेकिन कार्तिक को इस बात का पता नहीं चला. उनकी टीम को बीच-बचाव करना पड़ा और उन्हें भीड़ में और घसीटे जाने से बचाना पड़ा. 

रविवार को एक पैपराजी इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, श्रीलीला और कार्तिक को अपनी टीम के साथ भीड़ के बीच से गुजरते हुए देखा जा सकता है. श्रीलीला कार्तिक से थोड़ा पीछे चलती हैं, तभी एक फैंस उन्हें भीड़ में खींच लेता है, कार्तिक उन्हें अनदेखा कर देते हैं और चलते रहते हैं. कार्तिक और श्रीलीला अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग गंगटोक और दार्जिलिंग में कर रहे हैं. यह फिल्म इस दिवाली सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

फिर भी स्माइल बनी रही

शुक्र है कि उसकी टीम ने हस्तक्षेप किया और उसे भीड़ में घसीटे जाने से पहले वापस खींच लिया. श्रीलीला स्पष्ट रूप से हिली हुई दिखती है, लेकिन अपनी टीम से बात करते समय अपनी स्माइल बनाए रखती है. कार्तिक उनके वापस आने के बाद हंगामे को देखते है, लेकिन उसे समझ में नहीं आता कि क्या हुआ था. वीडियो कब और कहां शूट किया गया, इसका जिक्र नहीं किया गया. 

यूजर्स को आया गुस्सा 

इस वीडियो को देखने के बाद श्रीलीला के फैंस काफी नाराज हुए हैं. उन्होंने कॉमेंट्स सेक्शन में अपना गुस्सा जाहिर किया. एक ने कहा, 'श्रीलीला को खींचने वालों को सजा दो.' दूसरे ने कहा, 'ऐसे कौन करता है.' वहीं आधे फैंस और यूजर्स कार्तिक द्वारा इस घटना को अनदेखा किए जाने पर उन्हें भी सुनाने में पीछे नहीं हटे. एक अन्य ने कहा, 'कार्तिक को अपनी ही को-एक्ट्रेस का ख्याल नहीं है.' एक एक्स यूजर ने बताया, 'यह डरावना है, जिस तरह से श्रीलीला को घसीटा गया वह बहुत अनसेफ है. बाउंसरों को उनकी बेहतर सुरक्षा करनी चाहिए थी. यहां तक ​​कि आम लड़कियां भी ऐसी भीड़भाड़ में नहीं चल सकती हैं, वह फिर भी एक फेमस एक्ट्रेस हैं.'


Similar News