Dhanush की फिल्म 'Idly Kadai' के सेट पर लगी भीषण आग, तमिलनाडु के गांव में हो रही थी शूटिंग

कोलिवुड के स्टार हीरो धनुष की फिल्म के सेट पर भीषण आग लग गई है. तमिलनाडु के अनुप्पपट्टी गांव में शूटिंग खत्म होने के कुछ समय बाद ही सेट पर आग फैल गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 21 April 2025 9:47 AM IST

डायरेक्टर और एक्टर धनुष (Dhanush) की आने वाली एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'इडली कढ़ाई' के सेट पर आग लग गई. बताया जा रहा है कि तेज हवाओं की वजह से आग फैल गई, जो करीब एक घंटे तक लगी रही. राहत की बात ये है कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. इस फिल्म में धनुष डबल रोल निभा रहे हैं और उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन की ज़िम्मेदारी भी संभाली है.

फिल्म की शूटिंग तमिलनाडु के थेनी जिले के अंडीपट्टी में की गई थी. इसके लिए एक नया सेट बनाया गया था, जहां पिछले 20 दिनों से ज्यादा समय से शूटिंग चल रही थी. सूत्रों के मुताबिक, जब सेट पर आग लगी, उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था. यह फिल्म धनुष के निर्देशन में बन रही उनकी चौथी फिल्म है. धनुष और आकाश भास्करन इस फिल्म को डॉन पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में नित्या मेनन धनुष के अपोजिट नजर आएंगी.

पिछले साल शेयर किया था पोस्टर 

बता दें कि 19 सितम्बर 2024 में धनुष ने गुरुवार शाम को अपने एक्स हैंडल पर अपनी चौथी निर्देशित और एक्टर के रूप में 52वीं फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने एक कॉन्सेप्ट पोस्टर शेयर किया, जिस पर क्रू के नाम के अलावा 'इडली कढ़ाई' टाइटल लिखा हुआ था. धनुष ने अपने एक्स अकाउंट पर 'इडली कढ़ाई' का कॉन्सेप्ट पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "#D52 #DD4 ओम नम: शिवाय.'

'रांझणा' में  आएंगे नजर 

वर्क फ्रंट की बात करें तो धनुष आनंद एल राय, ए.आर. रहमान और हिमांशु शर्मा ने 'तेरे इश्क में' (Tere Ishk Mein) के लिए निर्माता भूषण कुमार से कोलैब किया है. वह अपकमिंग फिल्म 'रांझणा' में नजर आएंगे. 2025 की जनवरी में मेकर्स ने फिल्म का एक न्यू टीजर शेयर किया है. जिसमें भागते हुए धनुष अपनी दर्द भरी आवाज में कहते है, 'तेरे हाथ की मेहंदी चोट बनकर मेरे हाथों में उभर आती है, तेरे माथे की बिंदी मेरे हाथों की लकीरें खा जाती है, अपने मांग के सिंदूर से हर बार क्या मेरी सांस मेरी धडकनों को टोकोगे, पिछली बार तो कुंदन था मान गया....पर इस बार शंकर को कैसे रोकोगे.'

Similar News