Begin typing your search...

'गोली मार दूंगा..' Rubina Dilaik के पति Abhinav Shukla को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई ने दी चेतावनी

अभिनव ने अपने एक्स अकाउंट पर इंस्टाग्राम पर मिले परेशान करने वाले डायरेक्ट मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया. अंकुश गुप्ता नाम के यूजर द्वारा भेजे गए इस मैसेज में गालियां थीं और 2024 की एक घटना का जिक्र था.

गोली मार दूंगा.. Rubina Dilaik के पति Abhinav Shukla को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई ने दी चेतावनी
X
( Image Source:  Instagram : rubinadilaik )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 20 April 2025 4:56 PM IST

टीवी एक्टर और रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला को रविवार को सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी, जो दावा करता है कि वह कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है. यह धमकी रियलिटी शो बैटलग्राउंड में हुए विवाद के बाद 'बिग बॉस' 13 के प्रतियोगी और रैपर असीम रियाज़ के बारे में अभिनव की हालिया टिप्पणियों से शुरू हुई.

अभिनव ने अपने एक्स अकाउंट पर इंस्टाग्राम पर मिले परेशान करने वाले डायरेक्ट मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया. अंकुश गुप्ता नाम के यूजर द्वारा भेजे गए इस मैसेज में गालियां थीं और 2024 की एक घटना का जिक्र था, जिसमें सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी हुई थी. मैसेज में हिंदी में लिखा था, 'मैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हूं. मुझे तुम्हारा पता मालूम है, क्या मुझे आना चाहिए? जिस तरह सलमान खान के घर पर गोली मारी गई थी, उसी तरह मैं तुम्हारे घर आऊंगा और AK-47 से गोली मार दूंगा.'

असीम को कुछ कहा तो..

इससे भी ज़्यादा चिंता की बात यह थी कि भेजने वाले ने अभिनव के परिवार और गार्ड को भी धमकी दी, और दावा किया कि उसे अभिनव की डेली एक्टिविटी के बारे में सब कुछ पता है. उसने लिखा, 'यह तुम्हारी आखिरी चेतावनी है. अगर तुम आसीम के बारे में कुछ और कहोगे, तो तुम्हारा नाम लिस्ट में होगा. लॉरेंस बिश्नोई आसीम के साथ है और इस तरह एक गंभीर चेतावनी दी गई.'

जल्द से जल्द कार्रवाई करें

अभिनव ने धमकी देने वाले यूजर के इंस्टाग्राम प्रोफाइल का स्क्रीन-रिकॉर्डेड वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें बताया गया कि वह व्यक्ति चंडीगढ़ का रहने वाला है. अभिनव ने अपने पोस्ट में पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस को टैग करते हुए लिखा, 'मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी! @DGPPunjabPolice @PunjabPoliceInd @DgpChdPolice @ChdPol - यह व्यक्ति चंडीगढ़/मोहाली का लग रहा है. प्लीज सख्ती और जल्द से जल्द कार्रवाई करें.. जो कोई भी इस व्यक्ति को पहचानता है, कृपया रिपोर्ट करें.'

रुबीना-असीम का बैटलग्राउंड

अभिनव शुक्ला ने बाद में खुलासा किया कि ऑनलाइन उत्पीड़न सिर्फ उनके तक सीमित नहीं था. उनकी पत्नी, एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को भी आसीम रियाज़ के कुछ फैंस से अपमानजनक मैसेज मिले थे. रुबीना ने अपने परिवार को निशाना बनाने वाले नफरत भरे डीएम भी थे. आसीम रियाज़ और रुबीना दिलैक के बीच तनाव बैटलग्राउंड शो में शुरू हुआ, जहां दोनों पैनलिस्ट के तौर पर काम कर रहे थे. दोनों के बीच कई बार झड़प हुई, जिसमें आसीम बार-बार शो में रुबीना के राइट्स पर सवाल उठाते थे. मामला और बढ़ा जब एक वर्बल कंट्रोवर्सी के दौरान आसीम ने कथित तौर पर कैमरे पर उनका अपमान किया.

bollywoodsalman khanLawrence Bishnoi
अगला लेख