3000 फीस,ऑनस्क्रीन ससुर के साथ बोल्ड सीन! कैसे ओटीटी की क्वीन बनी Mirzapur की बीना भाभी उर्फ Rasika Dugal?

राशिका दुग्गल 17 जनवरी को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। थिएटर से करियर शुरू करने वाली राशिका ने शुरुआती दौर में कई रिजेक्शन और छोटे रोल्स झेले, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. 2018 में Amazon Prime की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में बीना त्रिपाठी के दमदार और बोल्ड किरदार ने उन्हें जबरदस्त पहचान दिलाई.;

( Image Source:  Instagram: rasikadugal )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 17 Jan 2026 6:30 AM IST

राशिका दुग्गल (Rasika Dugal) जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं वह बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे बड़ा हिस्सा है. राशिका जिनकी शुरुआत स्ट्रगल और रिजेक्शन से हुई लेकिन एक किरदार ने उन्हें आइकॉनिक बना दिया. राशिका जो 17 जनवरी को अपना 41 बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. वह सिनेमा और ओटीटी की एक बेहद मल्टीटैलेंटेड एक्ट्रेस है. उन्हें मिर्जापुर सीरीज में बीना त्रिपाठी के किरदार से सबसे ज्यादा मशहूर हुईं, लेकिन उनका करियर इससे कहीं ज्यादा पुराना और पॉपुलर है. 17 जनवरी 1985 को झारखंड के जमशेदपुर में जन्मी राशिका ने लेडी श्री राम कॉलेज (दिल्ली) से मैथमेटिक्स में ग्रेजुएशन किया, फिर सोफिया पॉलिटेक्निक से सोशल कम्युनिकेशंस मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और FTII (पुणे) से एक्टिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा लिया.

राशिका का एक्टिंग सफर थिएटर से शुरू हुआ. कॉलेज के दिनों में ही उन्होंने थिएटर वर्कशॉप्स और प्ले किए, जैसे 'द वागिना  मोनोलोगइस' और 'दास्तानगोई' (उर्दू प्ले). थिएटर से उन्हें एक्टिंग का बेसिक ट्रेनिंग मिला और कॉन्फिडेंस बढ़ा. 2007 में फिल्म 'अनवर' में छोटी सी भूमिका से शुरुआत की. पहली फिल्म के लिए उन्हें रोजाना सिर्फ 3000 रुपये मिले थे. शुरुआती सालों में उन्होंने कई छोटी-मोटी भूमिकाएं की जैसे- 'नो स्मोकिंग' (2007), 'औरंगज़ेब' (2013), 'क़िस्सा' (2015) इरफान खान के साथ, 'हामिद' (2018), 'मंटो' (2018) नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ, 'लूटकेस', और 'लस्ट स्टोरीज' ज़ोया अख्तर की शॉर्ट फिल्म.

Instagram: rasikadugal

टीवी का भी रही हिस्सा

वह टीवी का भी हिस्सा रही जैसे- 'पाउडर', 'किस्मत', 'उपनिषद् गंगा', और P.O.W. - 'बंदी युद्ध के'. उन्होंने इंडिपेंडेंट फिल्मों और शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया, जैसे क्षय, चटनी, 'द स्कूल बैग' . इनमें से कई फिल्में फेस्टिवल्स में गईं और उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई. राशिका ने शुरुआत में काफी संघर्ष किया कई बार रिजेक्शन झेले, छोटे रोल्स किए, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. 'मंटो' में पहले रिजेक्ट हुईं, लेकिन निर्देशक नंदिता दास ने मौका दिया और वो टर्निंग पॉइंट बना.

Instagram: rasikadugal

मिर्जापुर और बोल्ड सीन कैसे आए?

राशिका का असली ब्रेकथ्रू 2018 में Amazon Prime की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' से आया. यहां उन्होंने बीना त्रिपाठी का किरदार निभाया 'कालीन भैया' पंकज त्रिपाठी की दूसरी पत्नी, जो महत्वाकांक्षी, सेक्सी, पावरफुल और काफी बोल्ड है. बीना त्रिपाठी का किरदार बहुत अलग था पहले के रोल्स से बिल्कुल अलग. ये किरदार कमजोर नहीं, बल्कि अपनी सेक्सुएलिटी और पावर को इस्तेमाल करने वाली महिला थी. सीरीज में उनके कई इंटीमेट और बोल्ड सीन थे- जैसे ससुर (कुलभूषण खरबंदा) के साथ सीन, जो काफी चर्चा में रहे. ये सीन स्क्रिप्ट का हिस्सा थे और कहानी के लिए जरूरी थे.

Instagram: rasikadugal

बयान पर बवाल

राशिका ने खुद कहा है कि वे इन्हें 'बोल्ड' नहीं मानतीं, बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा समझती हैं. अगर सीन कहानी में फिट होते हैं और अच्छे से शूट किए जाते हैं, तो कोई झिझक नहीं. उन्होंने बताया कि 'मिर्जापुर' में उनके पहले इंटीमेट सीन थे, और वहां इंटीमेसी कोचिंग (intimacy coaching) का इस्तेमाल हुआ, जो एक नया और जरूरी कॉन्सेप्ट है. इससे उन्हें कम्फर्टेबल फील हुआ अगर असहज लगता तो बात कर सकती थीं. इन सीनों की वजह से सोशल मीडिया पर काफी बात हुई, कुछ लोगों ने तारीफ की, कुछ ने आलोचना, लेकिन राशिका ने प्रोफेशनल तरीके से हैंडल किया. लेकिन 'मिर्जापुर' ने उन्हें घर-घर पहुंचाया. इसके बाद दिल्ली क्राइम (नेति सिंह के रूप में), 'आउट ऑफ लव', 'मेड इन हेवन', 'आ सूटेबल बॉय' जैसी सीरीज आईं, जहां उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाए.

Instagram: rasikadugal

पर्सनल लाइफ

राशिका की शादी एक्टर मुकुल चड्ढा से 2010 में हुई. दोनों थिएटर वर्कशॉप में मिले थे. वे काफी प्राइवेट रहते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस 'मिर्जापुर' फ्रेंचाइजी का सबसे बड़ा अपकमिंग प्रोजेक्ट है एक फुल-लेंथ थियेट्रिकल फिल्म. राशिका इसमें अपनी आइकॉनिक भूमिका बीना त्रिपाठी को दोहरा रही हैं. फिल्म का प्रोडक्शन चल रहा है राशिका ने 2025 में ही पहला शेड्यूल शुरू कर दिया था, और मुंबई में शूटिंग हो चुकी है. रिलीज 2026 में थिएटर्स में होने वाली है.

Similar News