16 साल के लड़के ने मारी Malaika Arora को आंख, एक्ट्रेस ने लगाई फटकार, मांगा मम्मी का नंबर

मलाइका उस वक्त असहज हो गई जब यंगर ने उन्हें कुछ ऐसे इशारे किए जो न तो उसपर सुटेलबल थे और न ही वह एक्ट्रेस को अच्छे लगे. हालांकि जब मलाइका ने उसे डांटना शुरू किया तो यंगर ने उन्हें फ्लाइंग किस भी दी.;

( Image Source:  Instagram : malaikaaroraofficial )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 17 March 2025 4:26 PM IST

अपने शानदार फैशन सेंस और डांस मूव्स के लिए जानी जाती मलाइका अरोड़ा उस भड़क गई जब उन्हें रियलिटी शो में एक 16 साल के यंगर ने अश्लील इशारे किए. अरोड़ा फिलहाल टीवी शो हिप हॉप इंडिया के दूसरे सीजन को जज कर रही हैं. अब एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह 16 साल के यंगर को फटकार लगाते हुए उसकी मम्मी का नंबर मांग रही है.

दरअसल मलाइका उस वक्त असहज हो गई जब यंगर ने उन्हें कुछ ऐसे इशारे किए जो न तो उसपर सुटेलबल थे और न ही वह एक्ट्रेस को अच्छे लगे. हालांकि जब मलाइका ने उसे डांटना शुरू किया तो यंगर ने उन्हें फ्लाइंग किस भी दी. जिसके बाद एक्ट्रेस उसकी हरकतों पर और भी ज्यादा भड़क गई. उन्होंने सीधे कहा, '16 साल का बच्चा है आंख मार रहा है मुझे देखकर फ्लाइंग किस दे रहा है.....मुझे अपनी मम्मी का नंबर दो.'

सपोर्ट में आए फैंस 

एक्ट्रेस के अलावा शो के अन्य कंटेस्टेंट ने भी 16 साल के यंगर पर नाराजगी व्यक्ति की. एक ने कहा, 'वह सिर्फ साल का है यह सब करने की कोई उम्र नहीं है.' वहीं वायरल वीडियो में भी कई यूजर्स का रिएक्शन देखने को मिला है. एक यूजर ने कहा, 'वह सही कह रही है....इस 16 साल के बच्चे के लिए यह जरूरी है.' दूसरे ने कहा, 'वह सही कह रही हैं...हो सकता है मलाइका उसकी मां से भी बड़ी हो.' एक अन्य ने कहा, 'यंगर्स सोशल मीडिया पर यही सब कर रहे हैं और कोई इस बारे में बात नहीं करता.'

लोगों ने दिलाई अर्जुन की याद 

वहीं अन्य यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल किया है. एक ने लिखा, 'अर्जुन कपूर तो आपसे 12 साल छोटा था.' दूसरे ने लिखा, 'स्क्रिप्टेड होता है सब कुछ.' एक अन्य ने कहा, 'अच्छा जी मलाइका मैडम एक पॉडकास्ट में अपने बेटे के साथ वर्जिनिटी की बातें करी थी ना वाह क्या पाखंड है.' मलाइका अरोड़ा की निजी ज़िंदगी अक्सर लोगों की नज़रों में रहती है. अरबाज खान के साथ अपनी 19 साल की शादी खत्म करने के बाद, वह अर्जुन कपूर के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहीं, जो हाल ही में खत्म हो गया. 

Similar News