'कांग्रेस का होगा सत्यानाश...हरियाणा के हीरो पहलवान नहीं', विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण शरण सिंह का आया रिएक्शन

हरियाणा भाजपा के इस बार हैट्रिक लगाने की उम्मीद है. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार जुलाना विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर ली है और उन्होंने भाजपा उम्मीदवार कैप्टन योगेश कुमार को करीब 6 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है. सियासत के गढ़ में मेडल पा लिया है. आइए इस खबर में जानते हैं उनकी जीत पर पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने क्या बयान दिया है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 8 Oct 2024 4:09 PM IST

विधानसभा चुनाव के नतीजें धीरे- धीरे आने शुरू हो गए हैं. हरियाणा में भाजपा के इस बार हैट्रिक लगाने की उम्मीद है. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार जुलाना विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर ली है और उन्होंने भाजपा उम्मीदवार कैप्टन योगेश कुमार को करीब 6 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है. सियासत के गढ़ में उन्होंने जीत का मेडल पा लिया है. विनेश फोगाट के जीतने पर कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा विनेश फोगाट की जीत तो हो गई है लेकिन वो जहां कदम रखती हैं उसका सत्यानाश हो जाता है कांग्रेस में गई है तो कांग्रेस का सत्यानाथ हो जाएगा.

हरियाणा की जुलाना सीट से विनेश फोगाट के जीतने पर मीडिया से बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कोई बात नहीं. जहां भी विनेश फोगाट कदम रखती है वहां सत्यानाथ हो जाता है और कांग्रेस का भी सत्यानाश हो जाएगा, कुछ नहीं बचेगा. इसी क्रम में वह कहते हैं कि एग्जिट पोल दिखा रहा था कि कांग्रेस की सरकार बन रही है लेकिन उल्टा साबित हुआ.

वहीं जम्मू कश्मीर के चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि एक प्रयास वहां पर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने का किया था जो प्रयास सफल नहीं हुआ है. वहां का मौसम और माहौल कुछ दूसरा है जो भी जनता ने जनादेश दिया वह स्वीकार है.



हरियाणा के हीरो पहलवान नहीं: बृजभूषण शरण सिंह

हरियाणा चुनाव में बीजेपी की बढ़त पर बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 'जाट' बाहुल्य सीटों पर बीजेपी के कई उम्मीदवार जीते हैं. पहलवान आंदोलन में तथाकथित पहलवान हरियाणा के हीरो नहीं हैं. वो हैं सभी जूनियर पहलवानों के लिए भी खलनायक... अगर उसने (विनेश फोगाट) जीतने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल किया, तो इसका मतलब है कि मैं एक महान व्यक्ति हूं जिसने उसे जीतने में मदद की, वह जीत गई लेकिन कांग्रेस हार गई. 'वो जहां जहां जाएगी, सत्यानाश  होगा.'

Similar News