'घोषणा मंत्री' से लेकर 'दुल्हा कौन?' तक... चुनाव को दिलचस्प बना रहा BJP-AAP का पोस्टर वार
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा के लिए के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार जोरों पर हैं. ताबड़तोड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस और पोस्टर ने इस चुनाव को और भी दिलचस्प बना दिया है. यहां मतदान की तारीख 5 फरवरी और गिनती की तारीख 8 फरवरी है.;
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. पार्टियां जनता को अपने पाले में लाने के लिए साम दाम दंड भेद... सब कुछ अपना रही है. एक-दूसरे पर सिर्फ जुबानी जंग ही नहीं 'पोस्टर वार' के जरिए भी आक्रामक नजर आ रही है. हर दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप भी लगाती है और फिर आरोपों का जवाब भी देती है.
दौर बदल रहा है, चुनावी तरीके बदल रहे हैं. चुनाव का भी अब डिजिटलाइजेशन हो रहा है. पोस्टर शेयर कर पार्टी एक दूसरे पर आरोप और निशाना साध रही है. आम आदमी पार्टी ने आज 20 जनवरी 2025 को एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'अरे BJP वालों अब तो बता दो, कौन है तुम्हारा दूल्हा?'
तो बीजेपी भी कहां पीछे रहने वाली है. उसने भी पोस्टर शेयर किया और लिखा, 'AAP-दा वाले 'घोषणा मंत्री' की दिनचर्या देखिए- सुबह सोकर उठना फिर 1 फर्जी घोषणा करना, जिसे कभी ना पूरा करना. बड़ी-बड़ी डींगें हांकना, खुद को ईमानदार और बाकी सभी को चोर बोलना. फिर जाकर करोड़ों के शीशमहल में सो जाना.'
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उसे मुफ्त की सुविधाओं के लिए खतरा बताया. पार्टी ने आरोप लगाता कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो दिल्ली वालों की सारी बचत खा जाएगी. पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'दिल्लीवालों, जेबकतरे से सावधान.'
बीजेपी ने एक और पोस्टर शेयर किया, जिसमें आप की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'पिछले 10 सालों में AAP ने सिर्फ एक काम किया है, वो है हर एक विभाग को लूटना. 5 फरवरी को दिल्ली की जनता घोटालों का मकड़जाल बनाने वाली AAP-दा को उखाड़ फेकेगी.'