कौन है केजरीवाल का हमलावर? CM आतिशी का दावा - जान से मारने की साजिश, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

Delhi Assembly Election 2025: आप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने केजरीवाल के काफिले पर ईंटों और पत्थरों से हमला किया. पार्टी ने दावा किया कि हमलावरों ने केजरीवाल के प्रचार प्रयासों में बाधा डालने का प्रयास किया और उन्हें जान से मारने की कोशिश की.;

Delhi Assembly Election 2025
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 19 Jan 2025 10:37 AM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच शनिवार दोपहर आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल के काफिले पर हमला किया गया. केजरीवाल के गाड़ी पर पत्थड़ फेंके गए. इसे लेकर दिल्ली की सीएम आतिशी ने कई बड़े दावे किए हैं. उनका आरोप है सभी हमलावर बीजेपी कैंडिडेट प्रवेश वर्मा के समर्थक थे. बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा में प्रचार करते वक्त केजरीवाल पर हमला किया गया था. 

CM आतिशी ने हमले के समय की तस्वीर दिखाते हुए कहा, 'तस्वीर में जो शख्स दिख रहा है, वो बीजेपी का उपाध्यक्ष है, जो अक्सर प्रवेश वर्मा के साथ रहते हैं और उनके पोस्टर में भी दिखाए देता है. राहुल उर्फ सैंकी एक हार्डकोर क्रिमिनल बैकग्राउंड का व्यक्ति है. इस पर अटेम्प्ट टू रॉबरी के केस दर्ज हैं, जिसमें 7 साल की सजा होती है.'

'केजरीवाल को मारने के लिए भेजे गए हार्डकोर क्रिमिनल'

उन्होंने आगे कहा, 'इस पर आर्म्स एक्ट के केस लगे हैं, जिसमें 2 साल की सजा होती है. वहीं इस पर शकरपूर थाने में कई मामले दर्ज है, जिसमें 10 साल की सजा हो सकती है. इनका अगला केस पहाड़गंज पुलिस थाने में एक और डकैती का दर्ज है. तो ये बिल्कुल साफ है कि केजरीवाल को मारने के लिए हार्डकोर क्रिमिनल बैकग्राउंड के लोगों को भेजा गया.'

आप के आरोप

आप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने केजरीवाल के काफिले पर ईंटों और पत्थरों से हमला किया. पार्टी ने दावा किया कि हमलावरों ने केजरीवाल के प्रचार प्रयासों में बाधा डालने का प्रयास किया और उन्हें जान से मारने की कोशिश की.


Similar News