क्या 2026 में 2 लाख रुपये तक हो जाएगी 10 ग्राम सोने की कीमत? सामने आई बाबा वेंगा की डराने वाली भविष्यवाणी

बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने 2026 के लिए एक बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने भविष्यवाणी की है कि आने वाले साल में दुनिया भीषण आर्थिक संकट यानी ‘कैश क्रश’ की चपेट में आएगी, जिससे डिजिटल और फिजिकल दोनों करेंसी सिस्टम ध्वस्त हो जाएंगे. इस संकट के चलते सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आने की संभावना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में सोने का दाम 10 ग्राम पर 2 लाख रुपये तक पहुंच सकता है. हालांकि, अर्थशास्त्रियों ने इस भविष्यवाणी पर संदेह जताया है.;

( Image Source:  Sora_ AI )

अगर आप सोचते हैं कि 2025 में महंगाई अपने चरम पर है, तो जरा संभल जाइए! क्योंकि 2026 वो साल हो सकता है जब आपकी जेब में रखा पैसा सिर्फ “कागज़” बनकर रह जाएगा. बुल्गारिया की मशहूर रहस्यवादी बाबा वेंगा. जिन्हें 'बाल्कन की नास्त्रेदमस' कहा जाता है. उन्होंने आने वाले साल के लिए ऐसी भविष्यवाणी की है जो दुनिया भर के बैंकरों और निवेशकों के पैरों तले ज़मीन खिसका देगी.

NDTV में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, लैडबाइबल की रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि 2026 में एक वैश्विक वित्तीय संकट फटेगा. ऐसा संकट जिसमें डिजिटल और फिजिकल, दोनों करेंसी सिस्टम धराशायी हो जाएंगे. नतीजा होगा एक भयावह 'कैश क्रश', और इस क्रश के बाद सोने की कीमतें ऐसे भागेंगी जैसे रॉकेट को आग लगी हो.

बाबा वेंगा की 2026 की ‘कैश क्रश’ भविष्यवाणी

रिपोर्ट के अनुसार, बाबा वेंगा ने साफ कहा कि आने वाला साल “धन-तंगी का साल” होगा. बैंकिंग सेक्टर में भूचाल आएगा, करेंसी की वैल्यू डूबेगी और मार्केट में तरलता (Liquidity) गायब हो जाएगी. 'डिजिटल और फिजिकल मुद्रा दोनों ढह जाएंगी, और दुनिया को नकदी की भयंकर कमी का सामना करना पड़ेगा.' – बाबा वेंगा की भविष्यवाणी. यह संकट इतना गहरा होगा कि लोग अपने पैसों को बचाने के लिए सबसे पहले सोने की ओर भागेंगे. और यही वजह होगी कि गोल्ड की कीमतें इतिहास में पहली बार ‘आसमान’ से भी ऊपर पहुंच जाएंगी.

सोने की कीमतें पहले ही छू रहीं रिकॉर्ड ऊंचाई

भारत में सोने की कीमतें पहले से ही रिकॉर्ड तोड़ स्तर पर हैं. मौजूदा समय में 1.24 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार हो चुका है. अगर बाबा वेंगा की बात सही निकली, तो 2026 में ये कीमतें ऐसे भागेंगी कि चांदी भी शर्मा जाए.

शेयर मार्केट वालों के लिए खतरे की घंटी

जो लोग स्टॉक मार्केट या म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, उनके लिए यह खबर अलर्ट है. अगर वैश्विक कैश क्रश आता है, तो मार्केट में ‘ब्लड बाथ’ तय है. कई देशों के बैंक डूब सकते हैं, और करेंसी की वैल्यू में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है.

कौन थीं बाबा वेंगा – ‘बाल्कन की नास्त्रेदमस’

बहुत से लोग सोचते हैं कि ‘बाबा वेंगा’ कोई पुरुष थे, लेकिन सच्चाई इसके उलट है. बाबा वेंगा का असली नाम था वांगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा. उनका जन्म 1911 में मौजूदा नॉर्थ मैसेडोनिया में हुआ था. सिर्फ 12 साल की उम्र में एक भयंकर बवंडर ने उनकी आंखों की रोशनी छीन ली. उनके अनुयायियों का दावा है कि इसी हादसे के बाद उन्हें भविष्य देखने की शक्ति मिली. 30 साल की उम्र तक वो न सिर्फ एक ‘भविष्यवक्ता’ बन चुकी थीं, बल्कि उन्होंने इलाज और रहस्यमय उपचार के क्षेत्र में भी अपना नाम बना लिया था.

हर भविष्यवाणी सही नहीं- पर डर जरूर पैदा करती है

यह जरूर याद रखना चाहिए कि बाबा वेंगा की हर भविष्यवाणी सच नहीं निकली. कई अर्थशास्त्रियों ने उनके 2026 के ‘कैश क्रश’ वाले दावे को “बेबुनियाद और काल्पनिक” बताया है. लेकिन दूसरी ओर, उनके कई समर्थकों का कहना है कि “इतिहास खुद को दोहराता है”, और वेंगा की चेतावनी को नजरअंदाज करना एक बड़ी भूल साबित हो सकती है.

Similar News