पहली बार चांदी पहुंची 2 लाख के पार, Gold का रेट भी दिनों दिन रहा चमक! जानें आपके शहर में क्या भाव चल रहा सोने का दाम
चांदी ने इतिहास रच दिया है और पहली बार 2 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है, जबकि सोने की कीमतों में भी लगातार तेजी बनी हुई है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दरों में कटौती के बाद गोल्ड- सिल्वर मार्केट में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. MCX पर फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स 1% से ज्यादा चढ़कर ₹1,33,918 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, वहीं मार्च सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट 5% से ज्यादा उछलकर ₹1,98,942 पर बंद हुआ. जानें आज आपके शहर में सोने का ताज़ा रेट क्या है.;
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और अमेरिकी फेडरल रिज़र्व द्वारा 25 बेसिस प्वाइंट की ब्याज दर कटौती के निर्णय का असर भारतीय बाजारों पर भी साफ दिख रहा है. शुक्रवार को सोने की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला. फरवरी वायदा (MCX) पर गोल्ड 1% से ज्यादा बढ़कर ₹1,33,918 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, यानी ₹1,449 की छलांग.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इससे पहले गुरुवार को भी फरवरी गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट में 2.06% की बढ़त दर्ज की गई थी. वहीं चांदी मार्च वायदा में 5.41% का उछाल आया और कीमत ₹1,98,942 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. चांदी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड हाई की ओर बढ़ रही है और अब $65 प्रति ट्रॉय औंस के करीब पहुंच चुकी है.
फेडरल रिज़र्व के फैसले के बाद बढ़ी सुरक्षित निवेश की मांग
FOMC के फैसले के बाद निवेशकों का रुझान फिर से सुरक्षित निवेश यानी गोल्ड और सिल्वर की ओर बढ़ा है. यही वजह है कि सोना 7 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. देश के प्रमुख शहरों में आज का गोल्ड रेट.
दिल्ली में सोने की कीमत
22 कैरेट: ₹12,175 प्रति ग्राम
24 कैरेट: ₹13,281 प्रति ग्राम
मुंबई में सोने की कीमत
22 कैरेट: ₹12,160 प्रति ग्राम
24 कैरेट: ₹13,266 प्रति ग्राम
बेंगलुरु में सोने की कीमत
22 कैरेट: ₹12,160 प्रति ग्राम
24 कैरेट: ₹13,266 प्रति ग्राम
अहमदाबाद में सोने की कीमत
22 कैरेट: ₹12,165 प्रति ग्राम
24 कैरेट: ₹13,271 प्रति ग्राम
जयपुर में सोने की कीमत
22 कैरेट: ₹12,175 प्रति ग्राम
24 कैरेट: ₹13,281 प्रति ग्राम
भुवनेश्वर में सोने की कीमत
22 कैरेट: ₹12,160 प्रति ग्राम
24 कैरेट: ₹13,266 प्रति ग्राम
कानपुर में सोने की कीमत
22 कैरेट: ₹12,175 प्रति ग्राम
24 कैरेट: ₹13,281 प्रति ग्राम
चेन्नई में सोने की कीमत
22 कैरेट: ₹12,250 प्रति ग्राम
24 कैरेट: ₹13,364 प्रति ग्राम
कोलकाता में सोने की कीमत
22 कैरेट: ₹12,160 प्रति ग्राम
24 कैरेट: ₹13,266 प्रति ग्राम
हैदराबाद में सोने की कीमत
22 कैरेट: ₹12,160 प्रति ग्राम
24 कैरेट: ₹13,266 प्रति ग्राम