कंडोम कंपनी के शेयर खरीदने वाले मालामाल! 60 दिनों के अंदर 145 रुपये का शेयर पहुंचा 500 के करीब, इन्वेस्टर्स के उड़े होश?

अनोंदिता मेडिकेयर के शेयर ने सिर्फ 60 दिनों में निवेशकों को हैरान कर दिया. आईपीओ में 145 रुपये में मिले शेयर अब लगभग 500 रुपये के करीब पहुंच गए हैं. इस तेजी से निवेशकों के मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और बाजार में इस मल्टीबैगर शेयर ने सभी को चौंका दिया.;

( Image Source:  Sora_ AI )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 25 Oct 2025 6:19 PM IST

बाजार में सितंबर की गर्मी के साथ एंट्री लेने वाला अनोंदिता मेडिकेयर (Anondita Medicare) का शेयर अब निवेशकों के लिए रॉकेट साबित हुआ है. आईपीओ में 145 रुपये प्रति शेयर के भाव से निवेशकों को शेयर मिला, लेकिन लिस्टिंग के दिन ही यह 289.25 रुपये पर बंद हुआ और इसके बाद से लगातार बढ़त में है. न्यूज 18 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को यह शेयर 469.60 रुपये पर 5% अपर सर्किट के साथ बंद हुआ, जिससे निवेशकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

इस मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Share) ने न सिर्फ शुरुआत में 90% लिस्टिंग गेन दिया बल्कि दो महीने में निवेशकों को 220% तक मुनाफा भी दे दिया. निवेशकों के लिए यह शेयर अब पैसा बनाने का सुपरहिट मौका बन चुका है.

आईपीओ की धूम और सब्सक्रिप्शन का रिकॉर्ड

अनोंदिता मेडिकेयर 1 सितंबर 2025 को 275.50 रुपये पर लिस्ट हुआ.लिस्टिंग वाले दिन ही शेयर बढ़त के साथ 289.25 रुपये पर बंद हुआ. आईपीओ में निवेशकों की दीवानगी देखकर ये इश्‍यू 300.89 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें रिटेल निवेशकों का कोटा 286.20 गुना भर गया.

कंपनी का प्रोफाइल और प्रोडक्ट्स

अनोंदिता मेडिकेयर पुरुष और महिलाओं के लिए फ्लेवरड कंडोम बनाती है. इन प्रोडक्ट्स को COBRA ब्रांड के तहत बेचा जाता है. कंपनी सालाना 56 करोड़ कंडोम का उत्पादन करती है और इसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थित है. इसके साथ ही कंपनी अपने उत्पादों का निर्यात दक्षिण-पूर्व एशिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट में करती है.

वित्तीय प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने ₹77 करोड़ का राजस्व और ₹16.42 करोड़ का कर-पश्चात लाभ (PAT) दर्ज किया. निवेशकों के लिए यह आंकड़े इस शेयर की मजबूती और भविष्य में संभावित मुनाफे का संकेत हैं. प्रमोटर्स के पास कंपनी के 10.29% शेयर हैं, जबकि FII के पास 4.24% और घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास 6.55% शेयर हैं. पब्लिक होल्डिंग 17.15% है. अगर किसी निवेशक ने 1 सितंबर को ₹1 लाख लगाए थे, तो अब उसकी इन्वेस्टमेंट की वैल्यू ₹1,62,350 तक पहुंच चुकी है.

Similar News