अब नहीं रहेगा गाजा! इजरायल ने कब्जे के लिए तैयार किया नया प्लान, जानें ऑपरेशन के बारे में
Israel and Hamas War: इजरायल और हमास के बीच का तनाव अब तक जारी है. पीएम नेतन्याहू ने ऑपरेशन के बारे में भी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, जनसंख्या को सुरक्षा के लिए दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा. गाजा में ऑपरेशन को सुरक्षा कैबिनेट ने पूरी तरह से मंजूरी दी है, जिसका उद्देश्य हमास को दबाना और सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करना है.

Israel and Hamas War: इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से युद्ध चल रहा है. लाख समझौते और सहमति दोनों के बीच का तनाव खत्म नहीं हुआ है. इजरायल की कैबिनेट ने सेंट्रल मिलिट्री ऑपरेशन को मंजूरी दी. इसके बाद रविवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा की आबादी को दक्षिण की ओर विस्थापित करने का एलान किया है.
रविवार को इस फैसले के लिए वोटिंग हुई के कुछ घंटे बाद, सेना ने घोषणा की कि वह लाखों रिजर्व सैनिकों की तैनाती करेगी, जिससे घेराबंद गाजा क्षेत्र में ऑपरेशन क्षमता को मजबूत किया जा सके. पीएम ने सोमवार को एक वीडियो मैसेज भी जारी किया है, जिसमें कहा कि एक बात साफ है, अब अंदर आकर बाहर नहीं निकलेंगे. हम रिजर्व सैनिकों को बुलाएंगे, क्षेत्र को पकड़ने के लिए और हम वहां घुसकर फिर वापस नहीं जाएंगे.
क्या होगा ऑपरेशन?
पीएम नेतन्याहू ने ऑपरेशन के बारे में भी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, जनसंख्या को सुरक्षा के लिए दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा. वहीं एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि गाजा में ऑपरेशन को सुरक्षा कैबिनेट ने पूरी तरह से मंजूरी दी है, जिसका उद्देश्य हमास को दबाना और सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करना है.
उन्होंने बताया कि अगर कोई कैदी बात नहीं मानता है तो हम ऑपरेशन को पूरी तरह से शुरू कर देंगे. यह ऑपरेशन तब तक नहीं रुकेगा जब तक इसके सभी लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाते. इस योजना के अनुसार, गाजा की पूरी जनसंख्या को क्षेत्र के दक्षिण में विस्थापित किया जाएगा, जिसके बाद मानवीय सहायता के पूर्ण ब्लॉक को हटा लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सेना हर उस क्षेत्र में रहेगी जिसे वह कब्जा करेगी.
ऑपरेशन का लक्ष्य
मिलिट्री के सीनियर प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफ़ी डैफरिन ने बताया कि गाजा में इस बढ़ते ऑपरेशन का सबसे बड़ा लक्ष्य बंधकों की वापसी है, न कि हमास की हार. नेतन्याहू ने कुछ दिन पहले कहा था कि युद्ध का लक्ष्य इजराइल के दुश्मनों की हार है, न कि बंधकों की वापसी. अधिकारी ने कहा कि किसी भी अस्थायी या स्थायी समझौते में, इजराइल गाजा के चारों ओर सुरक्षा बफर जोन को खाली नहीं करेगा. इजराइल के दक्षिणपंथी वित्त मंत्री बेज़लेल स्मोट्रिच ने सोमवार को कहा, हम आखिरकार गाजा पट्टी को जीतने जा रहे हैं.