बॉयफ्रेंड को किया सूटकेस में बंद और चली गई सोने, दोनों खेल रहे थे लुका-छुपी; हुई मौत
फ्लोरिडा की रहने वाली एक महिला शराब के नशे में अपने बॉयफ्रेंड के साथ लुका-छिपी का खेल खेल रही थी. इस दौरान वह कमरे में सोने के लिए चली गई. सुबह उठी तो पता चला कि उसके बॉयफ्रेंड की मौत हो गई. वहीं अब इस मामले में कोर्ट ने महिला को आरोपी मानते हुए दोषी पाया. साथ ही अब उसे सजा सुनाई जाएगी.

फ्लोरिडा में रहने वाले कपल अपने आवास पर लुका छिपी का खेल, खेल रहे थे. इस दौरान पत्नी ने अपने पति को सूटकेट में बंद किया और जाकर सो गई. लेकिन जब सुबह उठी तो उसके रौंगटे खड़े हो गए. सारा बून नाम की 47 वर्षीय महिला अपने बॉयफ्रेंड के साथ लुका छिपी का गेम खेल रही थी. इस खेल को खेलने से पहले कपल एकसाथ शराब पी रहे थे.
हालांकि यह मामला साल 2020 का बताया जा रहा है. इस पर अब सुनवाई हुई. जिसमें महिला को दोषी बनाया गया है. जिस समय बून ने अपने बॉयफ्रेंड को सूटकेस में बंद किया उसने देखा कि उसकी दो उंगलियां सूटकेस के बाहर दिखाई दे रही है.
खुद को छुड़ा लेगा, फिर हुई मौत
बताया गया कि महिला ने सोचा कि उसका बॉयफ्रेंड खुद सूटकेस से निकलकर बाहर आ जाएगा. और फिर वह सोने के लिए अपने कमरे में चली गई. लेकिन हकीकत उम्मीदों से उलट हुई. सुबह उठने के बाद बून ने देखा कि उसका बॉयफ्रेंड टोरेस कोई रिसपॉन्स नहीं कर रहा है. जिसके बाद उसने जल्द ही 911 पर कॉल मिला. जब ऑरेंज काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रतिनिधि पहुंचे, तो उन्होंने टोरेस को आवास के सामने के दरवाजे के पास, नीले सूटकेस के बगल में पड़ा हुआ पाया. बून ने शुरू में कहा कि जब उसने उसे वहां छोड़ा तो उसे विश्वास नहीं हुआ कि वह अंदर फंसा हुआ है.
फोन से मिले वीडियो
वहीं अधिकारियों को सबूत के तौर पर बून के फोन से वीडियो बरामद हुए. इस वीडियो में वह हंसती हुई और भागने की कोशिश करने पर बेसबॉल बैट से उसका हाथ सूटकेस में दबाती हुई दिखाई दे रही है. जब इन सबूतों को कोर्ट में सुनवाई के दौरान पेश किया गया तो कोर्ट में वीडियो चलाया गया. जिसमें देखा गया कि उसका बॉयफ्रेंड बार-बार कह रहा था कि वह सांस नहीं ले पा रहा है.
लेकिन इस पर महिला ने कुछ नहीं किया और हंसने लगी. उसने कहा कि ऐसा ही होता है. तुमने जब मुझे धोा दिया था तो ऐसा ही कुछ महसूस हुआ था. इसके साथ वह अपने बॉयफ्रेंड को ताने देने लगी.
कोर्ट को सुनाया अपना पक्ष
वहीं कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखते हुए बून ने कहा कि उसका इरादा उसे मारने का नहीं था. उसने दावा किया कि उसकी हरकतें आत्मरक्षा में थीं, उसने आरोप लगाया कि टोरेस ने पहले उसके साथ दुर्व्यवहार किया था और जोर देकर कहा था कि उसका इरादा उसे नुकसान पहुंचाने का नहीं था. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान वीडियो सबूत के आधार पर इसे स्वीकार नहीं किया. वहीं 10 दिन के ट्रायल सेशन के बाद बून को इस मामले में सेकंड डिग्री मर्डर का आरोपी माना.