पति-पत्नी गोरे और बच्चा हुआ काला, अब पति ने कर दी पैटरनिटी टेस्ट की मांग
चाइना में रहने वाले एक कपल की जिंदगी में तूफान आ गया है. दरअसल कपल के घर एक बच्चे ने जन्म लिया. लेकिन उस बच्चे की स्किन के कलर से पति खुश नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकी मां-बाप का रंग गोरा है. लेकिन बच्चे का रंग काला. जिसके कारण पति ने अपनी पत्नी पर शक किया और पैटरनिटी टेस्ट की मांग कर दी.

काला रंग होना कोई गुनाह नहीं, और ना ही इससे किसी को एतराज होना चाहिए. लेकिन कुछ लोगों की जिंदगी में यह रंग किस तरह बुरा प्रभाव डाल सकता है. इसका जीता जागता उदहारण आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. मामला चीन में रहने वाले एक कपल का है. जहां इस रंग के कारण इस जोड़े की शादी टूटने वाली है. कैसे? आइए जानते हैं.
दरअसल चीन में रहने वाले एक कपल के घर खुशखबरी आई. दोनों पति-पत्नी बेहद खुश थे. लेकिन यह खुशी गम में तब बदली जब बच्चे ने जन्म लिया और उसकी त्वचा को देखकर पति गुस्सा हुआ. बताया गया कि शिशु की त्वचा काली होने के कारण पति ने अपनी पत्नी पर ही शक करना शुरू कर दिया. शक इतना गहरा कि उसने पैटरनिटी टेस्ट करवाने तक की मांग कर डाली.
शक हुआ तो कर डाली ये मांग
वहीं शंघाई में रहने वाली इस महिला ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने बताया कि उसका पति पैटरनिटी टेस्ट करवाने की मांग कर रहा है. हालांकि पति के शक को दूर करने के लिए पत्नी ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि उसने सी-सेक्शन के जरिए इस शिशू को जन्म दिया. जब बच्चा पैदा हुआ तो उसकी स्किन को देखकर हर कोई हैरान रह गया.
मासूम को उठाने से किया इनकार
इन सभी के बाद पति को शक हुआ और अपने बच्चे को गोद में उठाने से इनकार कर दिया. यह सब इसलिए क्योंकी उसे शक था. अब महिला इस बात को लेकर परेशान है कि आखिर ये सब हुआ तो हुआ कैसे? महिला का कहना है कि आज से पहले वह कभी अफ्रीका में नहीं गई. न ही किसी ऐसे व्यक्ति को जानती है जिसका रंग काला. फिर यह सब होने की वजह क्या है. महिला का कहना है कि जिस बच्चे को देखकर पति को खुशी होनी चाहिएथे उससे वह काफी नराज है
पत्नी ने मानी सभी मांग
वहीं अपने पति द्वारा की गई पैटरनिटी टेस्ट की भी मांग पर पत्नी राजी हो चुकी हैं. महिला का कहना है कि वह इससे खुश नहीं है किसी आरोपी की तरह उन्हें महसूस हो रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी वह इस टेस्ट के लिए तैयार हो चुकी हैं. महिला का कहना है कि इसस टेस्ट से बेशक सच्चाई का पता चल जाएगा. लेकिन अब इस रिश्ते पर उनका विश्वास नहीं रहा है.
महिला ने अपने इस दुख को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसपर लोगों की खूब प्रतिक्रिया मिली और काफी वायरल भी हो रहा है. कई लोगों ने इस बात को आम बात माना है. लोगों का कहना है कि त्वचा के काले हो जाने से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. लोगों का कहना है कि जैसे ही बच्चा बड़ा होगा रंग भी साफ होता चला जाएगा. जहां कुछ लोगों ने महिला का साथ दिया तो कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने पति का साथ दिया है. लोगों का कहना है कि ऐसे समय में पति पर शक नहीं करना चाहिए. महिला अज्ञानी है. उसका साथ देना चाहिए.