Begin typing your search...

स्वर्ग का दरवाजा मेरे सामने था, मेरे रिश्तेदार भी थे वहां; महिला ने किया चौंकाने वाला दावा

कनाडा में रहने वाली एक महिला ने दावा किया कि वह स्वर्ग से लौटकर आई हैं. अपने इस अनुभव को वापस आने के बाद महिला ने साझा किया है. उन्होंने कहा कि उसके पास दो विकल्प थे कि वह या तो वहीं रहे या फिर वापस जा सकती है. महिला ने कहा कि ये आसान नहीं था. वह वहां रहना चाहती थी. लेकिन फिर भी उन्होंने परिवार के पास वापस आने का रास्ता चुना.

स्वर्ग का दरवाजा मेरे सामने था, मेरे रिश्तेदार भी थे वहां; महिला ने किया चौंकाने वाला दावा
X
( Image Source:  Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 26 Oct 2024 6:31 PM IST

कनाडा में रहने वाली एम्बर नाम की एक महिला ने चौका देने वाला अनुभव साझा किया है. महिला का दावा है कि वो कुछ समय के लिए स्वर्ग के द्वार पर खड़ी थी. उस ओर जाकर वह वापसी आई हैं. उसने इस अनुभव को शेयर करके सभी को चौका दिया है. बताया गया कि महिला को डबर ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हुई थी.

डॉक्टर ने बताया कि अब उनके बचने के काफी कम चांसेस है. परिजनों को ऐसा लगने लगा था कि वह उन्हें सुन नहीं सकती. लेकिन महिला का कहना है कि ऐसा नहीं था. ये काफी भयानक था.

सबसे भयानक अनुभवों में से एक

महिला ने कहा कि जिस दौरान ये सब हो रहा था. तब मैंने नर्सों को ये कहते हुए सुना था कि आप अपनी मां से आखिरी बार मिल लीजिए. क्योंकी आप इसके बाद उन्हें नहीं देख पाएंगे. अपने पूरे अनुभव के बारे में महिला ने बताया कि उस समय वह मौत से डर गई थी. परिजनों को और डॉक्टरों को ऐसा लगा कि वह बेहोशी की हालत में बड़बड़ा रही हैं. लेकिन ये पूरा सच नहीं था. वह वास्तव में ही अपने परिवार से बात करने की कोशिश कर रही थी. महिला ने बताया कि ये उनके द्वारा अनुभव की गई अब तक की सबसे भयानक चीज थी.

आखिरी बार का सब कुछ याद

उन्होंने बताया कि जिस समय अपने परिवार के साथ सवार होकर वह रवाना हुई. उस दौरान उन्होंने आखिरी बार हेलीकॉप्टर में सवार होने के दौरान आंखें बंद करने से पहले सूरज की अंतिम झलक देखी, उसे बस यही याद है. उन्होंने बताया कि जब उसने दोबारा आंखे खोलकर देखी, तो उसने खुद को दूसरी ओर पाया.

महिला ने किया स्वर्ग का अनुभव

स्वर्ग किसने किसने देखा है आपने ये तो कहते हुए कभी न कभी सुना होगा. लेकिन शायद ही किसी व्यक्ति से स्वर्ग के अनुभव के बारे में सुना होगा. महिला का दावा है कि जब वह उस ओर गई तब उसके चारों ओर एक बगीचा था. इस बगीचे में वह खुद को देख सकती थी. वहां मौजूद घास को महसूस कर सकती थी. महिला ने आगे कहा कि अपनी दाई ओर उन्होंने सभी प्रियजनों को पाया. उन्होंने कहा कि इस दौरान अपने बाईं ओर जीवन के हर पड़ाव को देखा. वर्तमान और भविष्य को बाईं ओर और मेरे मार्गदर्शक को मेरे ठीक सामने खड़ा पाया. महिला ने बताया कि जहां वह थी ठीक उनके सामने स्वर्ग का दरवाजा था.

स्वर्ग या फिर परिवार में चुनना था एक विकल्प

महिला ने कहा कि जहां मैं थी वहां मेरे लिए कोई चिंता नहीं थी. सब चीजें एक दम अच्छी ही दिखाई दे रही थी. लेकिन इन अच्छी चीजों में से मुझे एक विकल्प चुनना था. पहला क्या वह फिर से अपने बच्चों के साथ रहना चाहती हैं? दूसरा कि वह इसी जगह पर रहना चाहती हैं. महिला ने कहा कि ये उसके लिए आसान नहीं था. क्योंकी वह वहां से वापस नहीं जाना चाहती थी. लेकिन इसके बावजूद उसने परिवार के पास लौटने का विकल्प चुना.

सबसे चमत्कारी पेशंट हैं

महिला ने कहा कि इस विकल्प को चुनने के कुछ ही समय के बाद उसने खुद को अपने शरीर में वापस पाया. जहां वह अस्पताल में भर्ती थी. डक्टरों का कहना था कि इन्हें अब पूरी जिंदगी के लिए देखभाल की जरूरत होगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ . कुछ ही समय के बाद महिला ने एक बार फिर से पहले की तरह चलना फिरना शुरू कर दिया. जिसके बाद डॉक्टरों ने कहा कि वह उनकी सबसे चमत्कारी रोगी हूं

अगला लेख