Begin typing your search...

Social में क्यों मचा हल्ला TRUMP IS DEAD? फोटो शेयर कर यूजर्स एक-दूसरे लगा रहे बाजी

इस बीच अब ट्रंप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर अचानक चर्चा में आ गए, लेकिन इस बार वजह न तो उनकी राजनीति थी, न कोई नया टैक्स एलान और न ही उनका विवादित बयान. दरअसल, प्लेटफॉर्म पर पिछले कुछ दिनों से 'Trump Is Dead' ट्रेंड कर रहा है, जिसने इंटरनेट पर खलबली मचा दी. लोग इस ट्रेंड के पीछे की सच्चाई और कारण जानने के लिए उत्सुक हो गए. तो आइए जानते हैं.

Social में क्यों मचा हल्ला TRUMP IS DEAD? फोटो शेयर कर यूजर्स एक-दूसरे लगा रहे बाजी
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 30 Aug 2025 12:20 PM IST

इन दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को लेकर दुनिया के कई देशों में चर्चा को लेकर बने हुए तो वहीं इनका विरोध खुद इनके में होने लगा है. इस बीच अब ट्रंप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर अचानक चर्चा में आ गए, लेकिन इस बार वजह न तो उनकी राजनीति थी, न कोई नया टैक्स एलान और न ही उनका विवादित बयान. दरअसल, प्लेटफॉर्म पर पिछले कुछ दिनों से 'Trump Is Dead' ट्रेंड कर रहा है, जिसने इंटरनेट पर खलबली मचा दी. लोग इस ट्रेंड के पीछे की सच्चाई और कारण जानने के लिए उत्सुक हो गए. तो आइए जानते हैं.

सोशल मीडिया पर उठे सवालों ने इस ट्रेंड को और हवा दी कि क्या यह ट्रंप की सेहत को लेकर बढ़ी चिंताओं का नतीजा है या फिर यह उपराष्ट्रपति जेडी वांस (JD Vance) और द सिम्पसन्स के निर्माता मैट ग्रोएनिंग (Matt Groening) के हालिया बयानों से जुड़ा हुआ है?

JD Vance का बयान और सेहत पर चिंता

27 अगस्त को USA Today को दिए एक इंटरव्यू में उपराष्ट्रपति JD वांस से पूछा गया कि अगर कोई 'भयावह घटना' घटे तो क्या वे राष्ट्रपति पद संभालने के लिए तैयार हैं? वांस ने ट्रंप को फिट और ऊर्जावान बताते हुए कहा कि 'वो रात में आख़िरी इंसान होते हैं जो फोन कॉल करते हैं, और सुबह उठकर सबसे पहले कॉल करने वाले भी वही होते हैं… हां, बहुत भयानक घटनाएं होती हैं. लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि राष्ट्रपति… अच्छी सेहत में हैं.

हालांकि, इसी बयान ने अटकलों को जन्म दिया और 'Trump Is Dead' ट्रेंड को बल मिला. इसके अलावा जुलाई में व्हाइट हाउस ने पुष्टि की थी कि ट्रंप को Chronic Venous Insufficiency नाम की बीमारी है, जिससे पैरों में सूजन रहती है। उनकी वायरल तस्वीरों ने सेहत को लेकर चर्चाओं को और बढ़ा दिया.

X (पूर्व में ट्विटर) पर #TrumpIsDead जैसी ट्रेंडिंग थीम्स अक्सर मजाक, अटकलें या प्लेटफ़ॉर्म की मॉडरेशन पॉलिसी की परीक्षा के लिए इस्तेमाल होती. यह एक इमोशनल और जानबूझकर उत्तेजक कमेंट लगती है जो सोशल मीडिया पर वायरल होने की कोशिश का हिस्सा हो सकती है. ऐसी पोस्ट अक्सर फेक न्यूज़ ट्रेंड्स, धारणा पर आधारित अफवाहें या प्लेटफ़ॉर्म की मॉडरेशन सिस्टम की जांच के लिए की जाती हैं. इस पर यूजर्स तरह- तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोग लिख रहे हैं कि' अगर ट्रम्प मर गए तो मैं इस ट्वीट को लाइक करने वाले को 1000 डॉलर दूंगा.'

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख