वेनेजुएला से क्यों है अमेरिका की जानी दुश्मनी? राष्ट्रपति मादुरो की गिरफ्तारी पर क्यों रखा ओसामा बिन लादेन से भी ज्यादा इनाम?
अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर 50 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया है, जो ड्रग तस्करी और आतंकवाद से जुड़े आरोपों पर आधारित है. मादुरो पर वेनेजुएला से अमेरिका में भारी मात्रा में नशीली दवाओं की तस्करी और नकली पासपोर्ट के जरिए अवैध प्रवासियों को भेजने का आरोप है. यह कदम अमेरिका और वेनेजुएला के लंबे समय से चले आ रहे राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव का हिस्सा है.

Venezuela US conflict, Nicolas Maduro bounty: अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर 50 मिलियन डॉलर (करीब 410 करोड़ रुपये) का इनाम घोषित किया है, जो आतंकवादी ओसामा बिन लादेन और अबु बकर अल बगदादी पर रखे गए 25 मिलियन डॉलर (करीब 205 करोड़ रुपये) से दोगुना है. यह फैसला अमेरिका की उस पुरानी राजनीतिक जंग का हिस्सा है जो वेनेजुएला के साथ दशकों से चल रही है.
आइए, जानते हैं कि अमेरिका की वेनेजुएला से जानी दुश्मनी क्यों और उसने राष्ट्रपति मादुरो की गिरफ्तारी पर ओसामा बिन लादेन से भी ज्यादा इनाम क्यों रखा है...
1- वेनेजुएला और अमेरिका के बीच पुराना विवाद
वेनेजुएला और अमेरिका के संबंध वर्षों से तनावपूर्ण हैं. 1999 में ह्यूगो चावेज के शासनकाल की शुरुआत के बाद से ही वेनेजुएला ने अमेरिकी सम्राज्यवाद के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. अमेरिका ने चावेज को हटाने के लिए कई बार कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. चावेज के वामपंथी विचारधारा को आज भी वेनेजुएला में कायम रखा गया है, जिसका नेतृत्व वर्तमान राष्ट्रपति मादुरो कर रहे हैं. मादुरो भी अमेरिका के खिलाफ कूटनीतिक रूप से कड़ा रुख अपनाए हुए हैं. अमेरिका मादुरो की सरकार को लोकतांत्रिक मान्यता नहीं देता और कई बार तख्तापलट की कोशिश भी कर चुका है.
2- ड्रग तस्करी के आरोप
अमेरिका का आरोप है कि मादुरो ड्रग तस्करी के बड़े गिरोह का प्रमुख है, जो खतरनाक नशीली दवाओं को वेनेजुएला से होकर अमेरिका में पहुंचाता है. वेनेजुएला को ड्रग तस्करी का प्रमुख रास्ता माना जाता है, जहां हर साल लाखों किलो ड्रग्स की तस्करी होती है. अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने कहा कि मादुरो पर ईनाम की राशि दोगुनी करने का फैसला ड्रग तस्करी में उनकी सीधी संलिप्तता के कारण लिया गया है. वहीं, वेनेजुएला के विदेश मंत्री इवान गिल ने इसे निराधार और बकवास करार दिया है.
3- आतंकवादियों को अमेरिका पहुंचाने का आरोप
ब्रिटेन के अखबार डेली मेल ने हाल ही में रिपोर्ट किया कि वेनेजुएला अवैध ईरानी प्रवासियों को नकली पासपोर्ट के जरिए अमेरिका भेज रहा है. इस खबर में यह भी संभावना जताई गई कि कुछ आतंकवादी भी इसी मार्ग से अमेरिका पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें :गाजा पर इजरायल के कब्जे के मायने क्या? हमास से युद्ध का अंत या नए संघर्ष की शुरुआत...
इस वजह से अमेरिका ने मादुरो की गिरफ्तारी के लिए भारी इनाम की घोषणा की है, जिससे वेनेजुएला के नेतृत्व पर दबाव बनाया जा सके. यह विवाद दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही राजनीतिक, आर्थिक और कूटनीतिक टकराव का हिस्सा है.
2013 से वेनेजुएला की सत्ता में हैं निकोलस मादुरो
निकोलस मादुरो ने 2013 में चावेज के निधन के बाद सत्ता संभाली. मादुरो का शासन विवादों से घिरा रहा है, जिसमें आर्थिक संकट, राजनीतिक अस्थिरता और मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप शामिल हैं. वेनेजुएला में उनकी सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध और अंतरराष्ट्रीय निंदा हुई है.